Home फीचर्ड ओवैसी ने जेड श्रेणी सुरक्षा लेने से किया इनकार, बोले- इसकी जरूरत...

ओवैसी ने जेड श्रेणी सुरक्षा लेने से किया इनकार, बोले- इसकी जरूरत नहीं

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को लोकसभा में खुद पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें सरकारी की ओर से दी गई ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा की जरूरत नहीं है और वे इसे वापस करते हैं। उन्होंने हमलावरों पर यूएपीए लगाने की मांग की।

लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के ठीक बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने ओवैसी का नाम पुकारा। इसके बाद ओवैसी ने अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने घटना की जानकारी मिलते ही उन्हें फोन कर खैरियत पूछी। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों को फोन कर मामले की पूरी जानकारी ली और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने बिरला का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा करते हुए सदन के सदस्य की खैरियत जानी। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि आखिर ये कौन लोग हैं जो बैलेट की बजाय गोली पर भरोसा करते हैं । उन्हें अंबेडकर के बनाए संविधान पर भरोसा नही है।

यह भी पढ़ेंः-संपन्न हुआ महिला जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक के जरिए महिलाओं को बताया गया वोट का महत्व

ओवैसी ने कहा कि हमले के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है। किंतु, उन्हें इसकी जरूरत नही है और वह इस सुरक्षा व्यवस्था को वापस करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि जिन लोगों ने उनकी गाड़ी पर चार राउंड गोली चलाई उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ओवैसी की गाड़ी पर उस वक्त गोली चलाई गई जब वह प्रचार करके मेरठ से लौट रहे थे। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ओवैसी को जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version