दिल्ली क्राइम

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महिला से शादी का दबाव बना रहा आरोपित गिरफ्तार

out-_505-min

नई दिल्ली : सोशल मीडिया (social media) पर अनजान शख्स की दोस्ती का आमंत्रण स्वीकार करना एक महिला को भारी पड़ गया। आरोपित पहले मैसेज पर महिला से बातचीत करने लगा और फिर उस पर प्यार और शादी करने का दवाब बनाने लगा। महिला के दूरी बनाने पर आरोपित ने उसके फोटो को वायरल करने और फिर जान से मारने की धमकी देने लगा। परेशान महिला ने अपने पति को सारी बात बताई और फिर उसके पति ने बाहरी जिला साइबर सेल में इसकी शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने तकनीकी जांच करते हुए आरोपित तक पहुंची और उसे भजनपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें..महाभारत कालीन मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया शिव का जलाभिषेक

डीसीपी समीर शर्मा ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान भजनपुरा निवासी रिजवान अंसारी के रूप में हुई है। बाहरी दिल्ली इलाके में रहने वाले एक युवक ने मई महीने में साइबर सेल (cyber cell) में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि रिजवान अंसारी नाम का युवक उसकी पत्नी पर बात करने और शादी करने का दवाब बना रहा है। ऐसा नहीं करने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। निरीक्षक संदीप पंवार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी से मुलाकात की और घटना के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिसमें पता चला कि आरोपित ने महिला को सोशल मीडिया (social media) पर दोस्ती का आमंत्रण भेजा था।

आमंत्रण स्वीकार करने के बाद महिला और आरोपित के बीच मैसेज पर बात होने लगी। लेकिन कुछ समय बाद वह आक्रामक हो गया और उससे मिलने और उससे प्यार करने का दबाव बनाने लगा। महिला के दूरी बनाने पर आरोपित कई मोबाइल नंबरों से महिला को जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस तकनीकी जांच के बाद आरोपी के ठिकाने का पता लगा लिया और उस पर निगरानी शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने भजनपुरा इलाके से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि सोशल मीडिया (social media) पर महिला का फोटो देखने के बाद उसने दोस्ती का आमंत्रण भेजा। उसके बाद वह मैसेज पर बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान उसने महिला के घर का पता पूछ लिया। एक दिन चुपके से महिला के घर पर पहुंचा और महिला का फोटो खींच लिया। उसके बाद से वह उस पर शादी करने का दवाब बनाने लगा। महिला के दूरी बनाने पर आरोपित उसे धमकी देने लगा। डीसीपी ने बताया आरोपित पांचवी तक पढ़ा है और जैकेट बनाने वाली कंपनी में काम करता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…