नई दिल्लीः देश-दुनिया के इतिहास में 02 मई की तारीख तमाम अहम घटनाओं की वजह से दर्ज है। यह 2011 की वही तारीख है, जब अमेरिका ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) को मार गिराया था। ओसामा के खात्मे के पूरे ऑपरेशन की निगरानी तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने खुद की थी। ओबामा ने ही ओसामा के मारे जाने का ऐलान भी किया।
सऊदी अरब के रियाद में पैदा हुआ था लादेन
ओसामा बिन लादेन 10 मार्च, 1957 को सऊदी अरब के रियाद में पैदा हुआ था। उसने आतंकी संगठन अलकायदा का गठन किया। वह अमेरिका पर 09 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। उसके आतंकी संगठन अलकायदा के आंतकियों ने चार प्लेन हाइजैक करके अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर्स से टकरा दिया था। उसने तीसरे विमान को पेंटागन में गिरा दिया, जबकि चौथा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस आतंकी हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दोनों इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गईं और करीब तीन हजार लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए।
10 साल बाद अमेरिका ने लिया बदला
9/11 हमले के बाद अमेरिका ने ओसामा और अलकायदा के खिलाफ जंग का ऐलान किया था। इसके लिए अफगानिस्तान में अलकायदा और तालिबानी आतंकियों के खात्मे के लिए युद्ध छेड़ दिया था। करीब 10 साल तक चले ऑपरेशन में अमेरिका ने हजारों आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया। अमेरिका को पता चला कि ओसामा पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपा हुआ है और उसने इस आतंकवादी को मारने के लिए ऑपरेशन नेप्च्यून स्पीयर की शुरूआत की ।
इस पूरे ऑपरेशन को इतना गोपनीय रखा गया कि पाकिस्तान को इस बात की भनक तक नहीं लगी। अमेरिकी सेना के विशेष दस्ते ने उसकी सीमा में घुसकर अलकायदा के सरगना ओसाम बिन लादेन को ढेर कर दिया है। इस अभियान को अमेरिकी नेवी सील के कमांडो ने अंजाम दिया था। अमेरिका ने 11 सितंबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के 10 साल बाद इसका बदला लिया था।
लादेन ने की पांच शादियां
बता दें कि दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन ने 5 शादियां की थीं और उसके 24 बच्चे थे। एक अमेरिकी पत्रकार ने भी अपनी किताब में लादेन के परिवार का जिक्र किया है। लादेन ने पहली शादी 17 साल की उम्र में अपने चचेरी बहन रचाई थी। फिर लादेन ने खैरिया सेबर, खदीजा शरीफ,नजवा घनम,अमला अल सदाह, सिहम सेबर से हुई थी। बताया जाता है कि बिन लादेन अपनी दोनों पत्नियों को पहले ही तलाक दे चुका था। जबकि तीन पत्नियों के साथ लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद में रहता था, जहां अमेरिका ने उसकी हत्या कर दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)