लखनऊः सद्भावना ट्रस्ट लड़कियों और महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। सद्भावना ट्रस्ट के तत्वावधान में तोड़ी बंदिशें सेहत हमारी तुम्हारी (औरतों के हक, दर्द और एहसास) अभियान का आयोजन किया गया। जिसका अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समापन समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुनीता सिंह, लेखक जरीन, क्षेत्र पार्षद गीता पाण्डे, स्ट्रीट अर्टिस्ट सबिका नकवी, पीसीएस से संजना, डिजाइनर आकांक्षा जयशीला, सामाजिक कार्यकर्ता अनुप्रास मिश्रा, समरीन व हुमा फिरदौस, महिला नेत्री रंजना, जूली, मुस्कान, गुंजन और रेशमा मौजूद रहीं। कार्यक्रम का आरम्भ महिला सुरक्षा पर आधारित गीत से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने स्वास्थ्य के मुद्दे महिलाओं को जागरूक करने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सबिका नकवी ने ‘साड़ी’ नाम का शेर पढ़कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ये भी पढ़ें..Gopalganj blast: भागलपुर के बाद गोपालगंज में बम विस्फोट, धमाके में…
वहीं सुनीता सिंह द्वारा बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में युवतियों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया और स्वास्थ्य के मुद्दे पर आधारित लघु फिल्म ’सेहत हमारी-तुम्हारी’ का भी प्रदर्षन किया गया। इसके साथ ही युवा महिलाओं ने फोटो गैलरी और ’खेल-खेल में नजरिया बदलो’ समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)