नई दिल्लीः कई बार हम कुछ ऐसा देख लेते हैं, जिससे हमारी आंखों को भ्रम हो जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें अक्सर वायरल हो जाती हैं, जिन्हें आपको कुछ सेकेंड में साॅल्व करने की बात कही जाती है। ये तस्वीरें दिमाग को घुमाकर रख देती हैं।
इन तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहते हैं। यानी ‘आंखों का भ्रम’। इन पहेलियों को सुलझाने के लिए आंखों की नहीं, दिमाग की मदद लेनी चाहिए। ऐसी तस्वीरों से आप अपने आईक्यू लेवल को भी टेस्ट कर सकते हैं। ऐसी ही एक ये तस्वीर है, जिसमें आपको कुछ नंबर्स दिख रहे हैं। इस फोटो में एक गलती है, जिसे 5 सेकेंड में ढूंढ़ने पर आप खुद को जीनियस कह सकते हैं।
ये भी पढ़ें..Optical Illusion: अगर आप खुद को समझते हैं जीनियस तो 4 सेकेंड में बताएं कि…
इस फोटो में आपको कोई गलती दिखी। जरा ध्यान से देखें। अगर आपको अभी भी इस तस्वीर में कोई गलती नहीं मिली तो एक बार फिर गौर करें, इस फोटो में मिस्टेक की स्पैलिंग ही गलत है। यहां मिस्टेक की स्पेलिंग misteke लिखी हुई है, जबकि मिस्टेक की सही स्पेलिंग mistake होती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)