प्रदेश Featured दिल्ली राजनीति

महंगाई के विरोध में विपक्ष दलों ने किया वॉकआउट, लोकसभा में किया जमकर हंगामा

5e1e3cb8b20cf46ca7e08500c0d72c85-min

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके और लेफ्ट पार्टियों सहित कई विरोधी दलों के सांसदों ने गुरुवार को लोक सभा में जमकर हंगामा किया। गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके सहित कई दलों के सांसदों ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों के मुद्दा उठाने की कोशिश की। प्रश्नकाल के दौरान ही विरोधी दलों के सांसद पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमत और इससे आम लोगों को होने वाली परेशानियों के पोस्टर-बैनर को लहराते हुए वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।

इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कई बार इनसे प्रश्नकाल को चलने देने की अपील की। लोक सभा अध्यक्ष ने यहां तक कह दिया कि जिस मुद्दे पर आप लोग हंगामा कर रहे हैं उस पर आपके नेताओं को चार बार बोलने की अनुमति दी जा चुकी है। इस बीच दलितों के साथ न्याय करने की मांग को लेकर टीआरएस के सांसद भी वेल में हंगामा और नारेबाजी करते नजर आए। हंगामे के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष प्रश्नकाल चलाते रहे।

यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ मामले में आप पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट,...

इसके बाद महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस, डीएमके, लेफ्ट , टीएमसी, एनसी, एनसीपी सहित अन्य कई विरोधी दलों के सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया। इससे पहले दलितों के मुद्दे पर टीआरएस सांसदों ने भी लोकसभा से वॉकआउट कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)