भोपालः देवास और शाजापुर जिलों में कंजरों पर की गई कार्यवाही की अगली कड़ी में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने गुना जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के डेरों तथा लंबित स्थायी वारंटों की तामीली एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए थे। जिसके बाद गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले के तीन सौ से अधिक पुलिस बल द्वारा गुना जिले के थाना धरनावदा के ग्राम खेजरा, बीलाखेड़ी, कनेरा, कनारी आदि में सर्चिंग अभियान चलाया गया। दिल्ली में कारित एक अपराध में संदिग्धों की सर्चिंग के लिए दिल्ली पुलिस भी गुना पहुंची थी।
पुलिस अधिकारियों के द्वारा गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस अभियान के लिए दिनांक 5-6 जून की दरमियानी रात पुलिस लाइन गुना में उपस्थित संयुक्त बल, जिसमें अशोकनगर, शिवपुरी, गुना एवं दिल्ली का पुलिस बल शामिल था, को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ग्वालियर श्रीनिवास वर्मा और पुलिस अधीक्षक गुना पंकज श्रीवास्तंव द्वारा ब्रीफ किया गया। उपस्थित बल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना विनोद कुमार सिंह एवं गुना जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा थाना प्रभारी सहित तीन सौ पुलिसकर्मी शामिल थे।
सर्चिंग अभियान के दौरान थाना धरनावदा क्षेत्र के ग्राम कनेरा, कनारी, बीलाखेड़ी, खेजरा आदि में फरार आरोपियों एवं स्थायी वारंटियों की तलाश की गयी । तलाशी के दौरान 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मौके से बिना नंबर की दो संदिग्ध मोटर साइकिलें जिनके चैचिस व इंजन नंबर घिसे हुए थे भी बरामद हुई।
पकड़े गए अपराधियों में लीलाधर उर्फ अजय पुत्र गौरीशंकर पारदी निवासी बीलाखेड़ी, जयकुमार पुत्र चंद्रया पारदी निवासी ग्राम कनेरा, लप्पा पुत्र कमरया पारदी उम्र निवासी कनेरा, कोलासर उर्फ कोलारस पुत्र सागरमल पारदी निवासी कनेरा, राहुल पुत्र नाथूडा पारदी निवासी खेजरा, भैय्यम पुत्र सुखराम पारदी निवासी कनेरा, अनिल पुत्र जगन्नाथ पारदी निवासी कनेरा, संतोष पुत्र बरबरया पारदी निवासी कनेरा, नरेन्द्र पुत्र सत्यनारायण पारदी निवासी कनेरा, सुर्जन पुत्र चंदू पारदी निवासी कनेरा,रामस्वरुप पुत्र शंभु सिंह पारदी निवासी कनारी, जैसी पुत्र गोपाल पारदी कनेरा, कोहिनूर पुत्र धरम पारदी निवासी कनेरा, पवन पुत्र ओमप्रकाश पारदी निवासी कनेरा, संजू पुत्र धरम पारदी निवासी कनेरा, सत्यम पुत्र सुभाष पारदी निवासी कनेरा, तुलसीदास पुत्र सेनमदन पारदी निवासी बीलाखेड़ी, आनंद पुत्र पवन पारदी निवासी बीलाखेड़ी,शिवनारायण पुत्र सत्यनारायण पारदी निवासी कनेरा, जैसी पुत्र गोपाल पारदी निवासी कनेरा, कोहिनूर पुत्र धरम पारदी निवासी कनेरा शामिल है।
बताया गया कि पकड़े गए बदमाशों में से राहुल पारदी थाना धरनावदा के 307 के अपराध में फरार था। साथ ही राहुल पारदी, कोलासर पारदी, लप्पा पारदी, सुर्जन पारदी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से जारी स्थाई वारंटों में पुलिस को उनकी लंबे समय से तलाश थी। कार्यवाही के दौरान बदमाश लीलाधर पारदी, जयकुमार पारदी, लप्पा पारदी, कोलासर पारदी अवैध शराब के साथ पकड़े गए।
यह भी पढ़ेंः-एक-दूजे के हुए नयनतारा और विग्नेश, सोशल मीडिया पर शेयर की…
इसी अभियान के तहत 8 और 9 जून की दरमियानी रात पुलिस द्वारा धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम बीलाखेड़ी में दबिश दी गई। दबिश के दौरान गुना जिले के 15 हजार रुपये का इनामी और दो स्थाई वारंटों में वांछित बदमाश राहुल पुत्र खुमान पारदी, तीन हजार रुपये का इनामी बदमाश लक्ष्मण पुत्र जगन्नाथ पारदी के अलावा दिल्ली के थाना नेपसराय में वांछित आरोपी जगन पारदी पुत्र रामपाल पारदी, भगवान सिंह पुत्र मनोहर पारदी एवं रामप्रसाद पुत्र रामरतन पारदी सभी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धरनावदा के निवासी को पकड़ा गया। मौके से सात संदिग्ध मोटर साइकिलें भी बरामद की गई। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)