Home उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के फर्जी चालान की खुली पोल, दस्तावेज पूरे होने के...

परिवहन विभाग के फर्जी चालान की खुली पोल, दस्तावेज पूरे होने के बाद भी…

सोनभद्रः जिले में परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक ऑटो चालक का फर्जी चालान कर दिया गया। ऑटो चालक ने महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी से मुलाकात कर अपनी समस्या के बारे में बताया जिसके बाद सवित्री देवी ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का है जहां थाना चोपन अंतर्गत निवासी अशोक कुमार ऑटो रिक्शा (UP-64-AT-6854) चलाते हैं, ऑटो रिक्शा के कागजात पूर्ण होने के बावजूद वाहन चेकिंग अधिकारी ने गाड़ी को फर्जी तरीके से दूसरे स्थान पर दिखाकर चालान कर दिया। 14 नवम्बर को सुबह साढ़े 6 बजे चलान किया किया गया। जबकि, जबकि वाहन के कागजात पूरे थे और वाहन चोपन बेरियर पर निर्माणाधीन घर के सामने खड़ी थी। जबकि, चालान में गाड़ी को शाहगंज राबर्ट्सगंज दिखाया गया है। इस मामले में वाहन स्वामी परिवहन विभाग भी गया, लेकिन वहा सम्बंधित अधिकारी कार्यालय में नहीं मिले। काफी परेशान होकर जनहित की आवाज उठाने वाली महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी से पीड़ित ने मुलाकात कर अपनी समस्या बताई।

मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए सावित्री देवी ने कहा इस तरीके से आये दिन मामले आते रहते हैं कि फर्जी तरीके से सभी वाहनों का चालान कर दिया जाता है। जिससे लोग परेशान होते रहते हैं और विभाग की मनमानी का खामियाजा गाड़ी मालिकों को भुगतना पड़ता है। इस मामले में मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए यह मांग की कि इस वाहन को दूसरे स्थान पर दिखाकर चालान करने वाले दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही कर फर्जी चलाना खत्म किया जाये और जिम्मेदार अधिकारीयों को निर्देशित किया जाये कि इस तरह की गलती दुबारा न हो साथ ही उक्त गाड़ी का जो फोटो मोबाइल में अपलोड किया गया है उसका मिलान मौका जांच से स्पष्ट हो जायेगा। वाहन अपने परमिट के अनुसार अपने वैध क्षेत्र में ही खड़ी थी।

रिपोर्ट- अरविंद कुमार गुप्ता, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Exit mobile version