UP Politics: लखनऊः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने विपक्षी एकता की कवायद में जुटे सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा। वहीं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) की तारीफ में कसीदे गढ़े।
अगर अखिलेश यादव को चुनाव जीतना है तो जयंत चौधरी,ओम प्रकाश राजभर और मायावती को साथ लेकर लड़ेंगे तभी सफलता मिलेगी वरना नहीं मिलेगी। अकेले सपा का बीजेपी से कोई मुकाबला नहीं है: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, लखनऊ pic.twitter.com/vS9Y3gJXzP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
ये भी पढ़ें..PM Modi ने मंत्रिपरिषद की बैठक में बताया भारत कैसे बनेगा…
जब तक उन्हें अपने साथ नहीं लेते, चाहे ममता बनर्जी हों, केसीआर हों, या लालू यादव हों या यहां (यूपी) कोई भी आए। यूपी में कोई मतलब नहीं है।’ राजभर ने आगे कहा कि इसका मतलब पश्चिम में जयंत चौधरी, पूर्व में ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और पूरे प्रदेश में 80 फीसदी लोकसभा सीटों का मतलब बसपा (BSP) है। इन तीनों के बिना विपक्षी एकता बेकार है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)