एक दिन और करना होगा बारिश का इंतजार, झमाझम बरसेंगे बादल

भोपाल: मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश से कई इलाकों में बारिश हो रही है, लेकिन भोपाल समेत कुछ इलाकों में लोग अब भी गर्मी और उमस से परेशान हैं। हालांकि, यह सिलसिला ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है। मौसम विभाग ने मालवा-निमाड़ अंचल में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया है, साथ ही रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम और उज्जैन में भी गरज-चमक के साथ हल्की बौछारे पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों में 29 जून को झमाझम बारिश होगी।

मप्र में रविवार शाम को छिंदवाड़ा, जबलपुर, खरगोन, बड़वानी जिलों में जोरदार बारिश हुई, जिससे नदी-नाले उफान पर रहे। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून से पूरे प्रदेश में अच्छी वर्षा शुरू होगी। इसकी शुरुआत सोमवार से चुकी है। मालवा-निमाड़ अंचल के सभी जिलों में आज जमकर पानी बरसा। खरगोन, धार और बड़वानी जिलों में नदी-नाले उफान पर रहे। इसके अलावा सीधी, बैतूल, रीवा, खरगोन, गुना, ग्वालियर में गर्मी से बने बादलों ने छुट-पुट वर्षा कर लोगों को थोड़ी राहत दी।

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी रहेगा। भोपाल मौसम केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. ममता यादव ने बताया कि उत्तरी अरब सागर में कम अवदाब का एक क्षेत्र बन रहा है, इसकी वजह से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडीशा से बंगाल की खाड़ी तक बनी द्रोणिका दक्षिण की तरफ थोड़ी खिसक गई हैं। इन वजहों से पूर्वी हवाएं, जो वर्षा के लिए उत्तरदायी होती हैं, उनका बहाव मध्यवर्ती इलाकों की तरफ रहेगा। इस वजह से पूरे प्रदेश में 29 जून से दो जुलाई तक अच्छी वर्षा होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान इंदौर संभाग के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है। भोपाल में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, 29 जून से 2 जुलाई तक भोपाल, सागर, उज्जैन, रीवा, शहडोल और इंदौर समेत प्रदेशभर में जमकर बारिश होगी।