छत्तीसगढ़

नक्सली हमले में आईटीबीपी का एक जवान शहीद, एक घायल

Naxalite

रायपुर: नारायणपुर जिले में आईटीबीपी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान घायल हो गया। हमला उस वक्त हुआ जब ITBP के जवान नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप की रोड ओपनिंग पार्टी ड्यूटी में लगे थे। बता दें कि शहीद जवान का नाम शिव कुमार मीणा है और घायल का नाम असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर केशव राम है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब खतरे से बाहर हैं। जो आईटीबीपी 45 बटालियन के जवान हैं।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अनुसार, नारायणपुर में छोटे डोंगर थाना सीमा के अंतर्गत अमदई घाटी के पास नक्सलियों की छोटी एक्शन टीम के साथ मुठभेड़ उस समय हुई जब नारायणपुर कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप के काफिले की सुरक्षित आवाजाही के लिए आईटीबीपी की 45 वीं बटालियन को सड़क को क्लीयर करने के लिए तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिये निर्देश, सप्ताह में एक दिन अधीनस्थ कर्मियों की समस्याएं सुनें अफसर

उन्होंने बताया कि विधायक चंदन कश्यप के काफिले को अमदई घाटी से सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचा दिया गया। इसके बाद नक्सलियों और आईटीबीपी के जवानों के बीच आज सुबह करीब 10 बजे मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक ओरछा में एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधायक पहुंचे थे। सड़क मार्ग से उन्हें कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाया गया। लेकिन एनकाउंटर की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा के लिहाज से उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए नाराणपुर लाया गया।