मुंबईः बाॅलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान के छोटे बेटे जेह का आज पहला जन्मदिन है। इस खास मौके पर करीना कपूर खान ने अपने बेटे की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। इस तस्वीर में जेह अपने बड़े भाई तैमूर के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर को साझा करते हुए करीना ने लिखा-भाई, मेरे लिए रुको, मैं आज एक साल का हो गया हूँ। आइए एक साथ दुनिया को एक्सप्लोर करें, बेशक, मम्मा हर जगह हमारा पीछा करें। जन्मदिन मुबारक हो मेरे जेह बाबा …मेरी जिंदगी।
करीना के इस पोस्ट पर फैंस एवं सेलिब्रिटी प्रतिक्रिया देते हुए जेह को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने एक-दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की।
ये भी पढ़ें..युद्ध टालने की कोशिशें बरकरार, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पुतिन को भेजा वार्ता का प्रस्ताव
हालांकि सैफ पहले से तलाकशुदा और दो बच्चों के पिता थे, लेकिन इससे करीना को कोई फर्क नहीं पड़ा। सैफ से शादी के लगभग चार साल बाद 20 दिसंबर, 2016 को सैफ और करीना अपने पहले बच्चे तैमूर के माता-पिता बने। वहीं 20 फरवरी, 2021 को करीना और सैफ दूसरे बच्चे जेह के माता-पिता बने।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)