Featured टॉप न्यूज़

पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश में टीकाकरण में बना नया कीर्तिमान, 9 घंटे में लगे 2 करोड़ टीके

A healthcare worker inoculates a beneficiary with a  dose of the COVID-19 vaccine at a vaccination centre

नई दिल्लीः देश में शुक्रवार को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत रिकॉर्ड तोड़ टीके लगाए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे वैक्सीन सेवा अभियान के तहत तेजी से टीके लगाए जा रहे हैं। अभी तक एक दिन में इससे ज्यादा टीके नहीं लगाए गए हैं।

शुक्रवार को सिर्फ नौ घंटे में ही दो करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई। हर घंटे 22 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। शाम 5 बजे तक रफ्तार ऐसी थी कि तकरीबन हर हर मिनट 37 हजार लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। देश में 1,09,686 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को देखते हुए भाजपा भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाने का अभियान चला रही है। 

उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद से ही भारत समेत अन्य देशों के वैज्ञानिक कोरोना की रोकथाम वाले टीके बनाने में लग गए थे। पहले जहां कई साल वैक्सीन बनने में लग जाते थे, लेकिन महामारी की गंभीरता को देखते हुए महज एक साल के अंदर ही वैज्ञानिकों ने टीका बना लिया। देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और रूस की स्पुतनिक-वी से टीकाकरण किया जा रहा है। आने वाले समय में और कई कंपनियों के टीके आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। साथ ही कोरोना की सिंगल डोज वाली वैक्सीन भी जल्द ही भारत में आ सकती है।

यह भी पढ़ेंः-आर. अश्विन: टेस्ट क्रिकेट के लीजेंड, टेस्ट क्रिकेट में भारत के मजबूत स्तंभ

100 करोड़ के पार होगा आंकड़ा

देश में कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर के मध्य तक देश में कोरोना वैक्सीन की सौ करोड़ टीके की खुराक लगाई जा सकती है। इसमें वैक्सीन की पहली और दूसरी दोनों खुराकें शामिल हैं।