मुंबईः अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने पति साहिल सहगल से अलग हो गयी हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। कीर्ति ने लिखा कि वे कागज पर नहीं, बल्कि जीवन में अलग हो रहे हैं।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि सभी को जानकारी देने के लिए यह पोस्ट लिख रही हूं कि मैं और मेरे पति साहिल ने अलग होने का फैसला किया है। यह अलगाव कागजों पर नहीं, बल्कि जिंदगी में है। एक ऐसा निर्णय जो शायद किसी के साथ होने का निर्णय लेने से बहुत ज्यादा मुश्किल होता है। क्योंकि किसी के साथ आने का निर्णय सेलिब्रेट किया जाता है, वह बहुत प्यार और देखभाल से जुड़ा होता है। उन्होंने कहा कि लेकिन किसी के साथ नहीं होने का निर्णय अपने साथ दर्द और चोट लाता है। यह आसान नहीं है। अनुमान लगाएं कि यह आसान नहीं है लेकिन क्या है।
यह भी पढ़ेंःहेसन बोले- आरसीबी के लिए उनकी लय महत्वपूर्ण, कोहली टॉप पर…
कीर्ति ने यह भी कहा कि उन सभी लोगों के लिए जो वास्तव में परवाह करते हैं। मैं एक अच्छी जगह पर हूं और मुझे आशा है कि हर कोई जो मेरे जीवन में मायने रखता है, वह भी अच्छे से रहे। इस मामले पर आगे टिप्पणी नहीं की जाएगी..कीर्ति कुल्हारी। बता दें कि कीर्ति कुल्हारी ने चार पहले साहिल सहगल से विवाह किया था। इस पोस्ट पर कीर्ति के सहयोगियों ने भी कमेंट किए है।