देश Featured

30 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह जाएंगे पश्चिम बंगाल, इस्कॉन मन्दिर में करेंगे दर्शन

Union Home Minister Amit Shah addresses at a press conference

कृष्णानगरः केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह एक बार फिर तीन दिवसीय यात्रा पर 30 जनवरी को पश्चिम बंगाल आएंगे। श्री शाह नदिया जिले के मायापुर स्थित इस्कॉन मन्दिर का दौरा करेंगे। इसके अलावा वह भाजपा, प्रशासनिक एवं इस्कॉन मन्दिर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इस्कॉन मन्दिर के जनसंपर्क अधिकारी गौरांग दास ने बताया कि 30 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मायापुर में बने हेलीपैड पर 10.45 बजे उतरेंगे। वे यहां राधा-माधव, चैतन्य महाप्रभु, पंचतत्व, नृसिंहदेव मन्दिर में दर्शन करने जायेंगे।

इसके बाद वे इस्कॉन मन्दिर के संस्थापक प्रभुपाद की समाधि पर भी जाएंगे। शाह समाधि ऑडिटोरियम में विभिन्न मठ, मन्दिर के प्रधान कार्यकर्ताओं के साथ श्रीचैतन्य महाप्रभु के बारे में चर्चा करेंगे। शाह दोपहर का प्रसाद भी यहीं ग्रहण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.15 बजे हेलीकॉप्टर से उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर (वनगांव) के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि गुरुकुल के विद्यार्थी भी अमित शाह का स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे यूपी के 658 पुलिसकर्मी

उत्तर नदिया जिले के भाजपा के सांगठनिक जिलाध्यक्ष गौतम पाल ने बताया कि शाह का कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। गृहमंत्री इस्कॉन मन्दिर में दर्शन करने बंगाल आ रहे हैं। यहां वे नवद्वीप एवं मायापुर के विभिन्न मंदिरों एवं मठ के दर्शन करने के साथ-साथ भक्ति भावनाओं के सिद्धांत के बारे में चर्चा करेंगे।