Home आस्था चारधाम यात्रा के लिए 31 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण बंद

चारधाम यात्रा के लिए 31 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण बंद

offline-registration-closed-till-31st-may-for-chardham-yatra

Chardham Yatra 2024 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा व्यवस्था एवं पेयजल, विद्युत आपूर्ति के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या नियंत्रित करने के लिए टूर ऑपरेटर्स के लिए भी एडवाइजरी जारी करने के लिए निर्देशित किया।

डायवर्जन प्लान तैयार करने के दिए निर्देश 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, जो भी पर्यटक बिना रजिस्ट्रेशन चारधाम यात्रा पर देवभूमि उत्तराखंड आ रहे हैं, उनकी सुविधा के लिए पुलिस-पर्यटन विभाग आपसी सामंजस्य से चारधाम के अलावा अन्य धार्मिक व आध्यात्मिक स्थलों के लिए डायवर्जन प्लान तैयार करें।

ये भी पढ़ें: लखनऊ जिले की पूर्वी विधानसभा रही है भाजपा का गढ़, 33 सालों से कब्जे में है सीट

वहीं चारधाम में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मीयों को अनुशासन को ध्यान में रखकर सम्मान के साथ श्रद्धालुओं से व्यवहार करने को कहा। इस दौरान अधिकारियों को यात्रा मार्ग एवं चारधाम में पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के भी निर्देश दिए गये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version