Home दिल्ली OdishaTrain Accident: पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया मुआवजे...

OdishaTrain Accident: पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया मुआवजे का ऐलान

odisha- train-accident-ashwini-vaishnav

भुवनेश्वरः ओडिशा में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा (OdishaTrain Accident) हो गया। यहां बालासोर के बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्रियों को ले जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 350 लोग घायल हुए हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। ओडिशा (ओडिशा ट्रेन दुर्घटना) फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के 26 सदस्यों का एक अतिरिक्त बचाव दल भेजा गया। तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। आनन फानन में घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी व खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (ashwini vaishnav) ने इस भीषण ट्रेन हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे का भी ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें..OdishaTrain Accident: ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा,अब तक 50 यात्रियों की मौत, 350 से ज्यादा जख्मी

उधर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (ashwini vaishnav) ने शुक्रवार को हुए ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख जताने के साथ ही मुआवजे का ऐलान किया है। वह दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि वह घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। भुवनेश्वर और कोलकाता से बचाव दलों को लगाया गया है। एनडीआरएफ, राज्य सरकार, टीमें और वायुसेना भी जुट गई है। बचाव कार्य के लिए सभी की मदद ली जाएगी।

10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

एक अन्य ट्वीट में रेल मंत्री ने ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘ओडिशा में हुए रेल हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. हादसे के बाद कल गोवा से मुंबई के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन रद्द कर दिया गया है। पीएम इस ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाने वाले थे।

गौरतलब है कि हादसे (OdishaTrain Accident) में कुल तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। मिली जानकारी के मुताबिक, एसएमवीबी-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), मालगाड़ी और कोरोमंडल एक्सप्रेस आपस में टकरा गए। पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई, इसके तुरंत बाद मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version