Home देश भारत में 1.30 लाख के ऊपर पहुंचा कोरोना के सक्रिय मामलों का...

भारत में 1.30 लाख के ऊपर पहुंचा कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा, 26 मरीजों की मौत

corona
corona

नई दिल्लीः देश में लगभग तीन दिनों के बाद सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले 24 घंटे में सोमवार को देश में कोरोना के 16,678 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 14,629 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 26 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 29 लाख 83 हजार 162 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 30 हजार 713 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 5.99 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 2 लाख 78 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए।

ये भी पढ़ें..Mumbai Blast 2006: जब आतंकियों ने लोकल ट्रेनों में ब्लास्ट कर…

अब तक कुल 86 करोड़ 68 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अबतक 198 करोड़ 88 लाख से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 11 लाख 44 हजार टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की कुल 193.53 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 10.25 करोड़ खुराक मौजूद है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version