प्रदेश मध्य प्रदेश

नंबर तो जारी कर दिया, लेकिन जानकारी देने से इनकार कर रहा अस्पताल प्रशासन

A COVID-19 patient waits inside a car to get admit in a government hospital

उज्जैनः चरक भवन में पांचवी और छठी मंजिल पर कोविड सेंटर बनाया गया है, जहां पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने भर्ती मरीजों की जानकारी परिजनों को मिल सके इसके लिए एक फोन नंबर भी जारी किया है, लेकिन फोन रिसीव करने वाला जानकारी देने से इंकार कर रहा है।

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बेहतर सुविधाओं का दावा जिला प्रशासन और सीएमएचओ द्वारा किया जा रहा है लेकिन हालात उसके विपरीत नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों जिला अस्पताल के चरक भवन की पांचवी और सातवीं मंजिल पर में बनाए गए कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों की जानकारी परिजनों को मिल सके इसके लिए सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल ने लैंडलाइन नंबर 0734-2561209 जारी किया था। इस पर कॉल करने के बाद परिजन अपने मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर सकता है, लेकिन उक्त नंबर पर कॉल करने के बाद मरीजों के परिजनों को जानकारी नहीं मिल पा रही है।

कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति का परिजनों से कहना होता है कि वह प्रथम तल पर बैठा है और उनके मरीज पांचवी-छठी मंजिल पर भर्ती हैं जिसकी जानकारी वह नहीं दे सकता है। परिजनों द्वारा जानकारी लेने के लिए ही नंबर जारी करना बताया गया तो उसके द्वारा मरीजों के संबंध में अनभिज्ञता जता दी जाती है। इसके चलते परिजन काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-बालाजी अस्पताल पर ऑक्सीजन की हेराफेरी का आरोप, वायरल हुआ वीडियो

इस संबंध में सीएमएचओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नंबर डेड स्थिति में होना पाया गया, जिस पर ना तो रिंग जा रही थी नहीं कॉल लग पा रहा था। अब ऐसी स्थिति में परिजन का मरीज का हाल-चाल जानने के लिए परेशान हो रहे हैं। परिजनों ने बताया कि हमें हमारे मरीज की चिंता है और यह नंबर जारी होते ही जब हमने इस पर फोन लगाया तो हमें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है।