Home दुनिया एनआरएफ ने पंजशीर पर कब्जे के दावे को किया खारिज, कहा-न्याय और...

एनआरएफ ने पंजशीर पर कब्जे के दावे को किया खारिज, कहा-न्याय और आजादी को जारी रहेगी जंग

काबुलः नेशनल रेसिस्टेंस फोर्स (एनआरएफ) ने उन दावों को गलत बताया है जिसमें पंजशीर घाटी पर तालिबान के कब्जा करने की बात कही जा रही है। एनआरएफ की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि तालिबान का पंजशीर पर कब्जा करने का दावा झूठा है। एनआरएफ लड़ाई जारी रखने के लिए घाटी में सभी रणनीतिक मोर्चों पर मौजूद है।

हम अफगानिस्तान के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि तालिबान और उनके सहयोगियों के खिलाफ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक न्याय और आजादी नहीं मिलती। फेसबुक पर किए गए पोस्ट में मसूद ने कहा है कि अगर तालिबान अपने हमले बंद कर देगा तो एनआरएफ भी लड़ाई खत्म करने के लिए तैयार है। एनआरएफ में पूर्व अफगान सुरक्षा बल के सदस्य और स्थानीय मिलिशिया शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-Big Boss OTT: अक्षरा को बाहर का रास्ता दिखाने पर फैंस…

उल्लेखनीय है कि तालिबान प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने पंजशीर पर पूर्ण रूप से कब्जा करने का दावा किया है। दरअसल यही आखिरी प्रांत बचा था जिस पर रेसिसटेंस फोर्सिस का कब्जा था। सोशल मीडिया पर जारी की गई तस्वीरों में दिखाया गया है कि तालिबान के सदस्य प्रांतीय गवर्नर कपांउड के गेट के आगे खड़े हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version