प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

अब नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, लर्निंग लाइसेंस को लेकर होंगे ये बदलाव

driving license
लखनऊः राजधानी सहित प्रदेश भर के आवेदक अब अपना लर्नर लाइसेंस घर बैठे बनवा सकेंगे। आवेदकों को अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही आवेदकों को अब लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए दलालों के भरोसे भी नहीं रहना पड़ेगा। लर्नर लाइसेंस के आवेदकों को जल्द ही यह सुविधा मिलनी शुरू होगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आदेश पर परिवहन विभाग ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। आवेदकों को ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस की सुविधा प्रदान करने के लिए सारथी पोर्टल में कई बदलाव किए जाएंगे। इसके लिए परिवहन विभाग ने एनआईसी को पत्र लिखा है। ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस के लिए पोर्टल में क्या-क्या बदलाव किए जाने हैं, इसका विस्तृत ब्यौरा पत्र में लिखा गया है। परिवहन विभाग के आरटीओ आईटी सेल प्रभात पांडेय ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की जा रही है। इसके लिए सारथी पोर्टल पर जरूरी बदलाव किए जाने हैं। इस संबंध में एनआईसी को अवगत कराया जा रहा है। आवेदकों को जल्द ही इसकी सुविधा मिले, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। ऑनलाइन होगी प्रपत्रों की जांच और एग्जाम लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदकों को अभी ऑनलाइन आवेदन के बाद टाइम स्लाट बुक करना होता है। बुक किए गए टाइम स्लॉट की डेट पर प्रपत्रों की जांच और लर्नर टेस्ट के लिए आरटीओ कार्यालय जाना पड़ता है। वहां पर प्रपत्रों की जांच और फोटो खिंचवाने के बाद ऑनलाइन लर्नर टेस्ट देना होता है। जिसमें पास होने के बाद उनका लर्नर लाइसेंस अप्रूवल के बाद बन जाता है। अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों के प्रपत्रों की जांच और एग्जाम की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी होगी। इसके लिए उन्हें आरटीओ कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। यह भी पढ़ेंः-फलों का राजा नहीं ‘महारानी’ है ये ‘नूरजहां’ आम ! पेड़ लगते ही शुरू हो जाती है बुकिंग प्रपत्रों की जांच के बाद मिलेगा टाइम स्लाट परिवहन विभाग के आईटी सेल के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक आवेदक के प्रपत्रों की जांच टाइम स्लाट बुक की गई डेट पर आरटीओ कार्यालय में की जाती है, लेकिन ऑनलाइन शुरू की जा रही प्रक्रिया में आवेदनकर्ता के प्रपत्रों की जांच पहले होगी और प्रपत्र सही पाए जाने पर वह अपनी सुविधानुसार टाइम स्लाट बुक कर सकेंगे। साथ ही आवेदकों के आधार नंबर भी लिंक कराए जाने की व्यवस्था बनाई गई है, ताकि किसी प्रकार की अनियमितता से बचा जा सके।