लखनऊः उत्तर प्रदेश के कोरोना की बदहाल हो रही स्थिति के मद्देजनर राज्य सरकार इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए कोई कोर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने वीकेंड लाॅकडाउन को एक दिन और बढ़ा दिया है। प्रदेश में अब तीन दिन लाॅकडाउन रहेगा। राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले पर अंकुश लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है।
पूर्व में वीकेंड लाॅकडाउन शुक्रवार सात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक के लिए लागू किया गया था। जिसे अब बढ़ाकर सरकार ने मंगलवार सुबह सात बजे तक कर दिया है।
यह भी पढ़ेंःआईपीएल टेबल : चेन्नई फिर से टॉप पर, हैदराबाद सबसे निचले…
इस तरह अब शुक्रवार रात आठ बजे से लेकर मंगलवार सुबह सात बजे तक बंदी रहेगी। इस अवधि में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य हर गतिविधियों पर रोक रहेगी।