Home उत्तर प्रदेश अब वाहन स्वामी डीलर प्वाइंट पर ही पढ़ेंगे सड़क सुरक्षा का पाठ

अब वाहन स्वामी डीलर प्वाइंट पर ही पढ़ेंगे सड़क सुरक्षा का पाठ

 

लखनऊः सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग नए-नए कदम उठा रहे हैं। इस क्रम में अब वाहन स्वामियों को डीलर प्वाइंट पर ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए डीलर प्वाइंट पर सड़क सुरक्षा कार्नर विकसित किए जाएंगे। यहां पर नए वाहन खरीदारों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना बहुत आवश्यक है। नए वाहन खरीदारों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सभी दो पहिया व चार पहिया वाहन शोरूम में सड़क सुरक्षा कार्नर विकसित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीते कुछ वर्षों में गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ी है, इसके चलते सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है। सड़क हादसों पर कैसे अंकुश लगे, इसके लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। परिवहन मंत्री ने बताया कि पहले आरटीओ व एआरटीओ कार्यालय में ही लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी जाती थी।

अब नई व्यवस्था के तहत सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए डीलर प्वाइंट पर सड़क सुरक्षा कार्नर स्थापित किए जाएंगे। सभी वाहन शोरूम मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि शोरूम में उपलब्धता के अनुसार अच्छी दृश्यता वाले स्थान का चयन कर अनिवार्य रूप से रोड सेफ्टी कार्नर विकसित करें। जहां पर सड़क सुरक्षा की रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारियां क्रिएटिव पोस्टर बैनर, फ्लैक्स, साइन बोर्ड, कटआउट व मैसकार्ड के माध्यम से प्रदर्शित की जाएं। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल 2015 से प्रदेश के सभी जनपदों में नए वाहनों का पंजीयन डीलर प्वाइंट पर किया जा रहा है, साथ ही 04 नवम्बर 2020 को जारी सर्कुलर द्वारा नए वाहनों की भौतिक पत्रावली को भी एआरटीओ कार्यालय भेजने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। हालांकि, वास्तविकता इससे बिलकुल ही परे है। सर्कुलर के बावजूद भौतिक पत्रावलियां कार्यालयों से मंगाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें-Manipur Violence: SC में राज्य सरकार ने दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, कल सुनवाई

मेले में बस संचालन से रोडवेज ने कमाए 3.94 करोड़

परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि बीते 27 जून से 04 जुलाई तक आगरा क्षेत्र में आयोजित मुड़िया पूर्णिमा के मेले से रोडवेज से 04 करोड़ के करीब राजस्व हासिल किया। आगरा क्षेत्र में संचालन से परिवहन निगम को कुल 3.94 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हुआ। इस दौरान कुल 51,6,594 यात्रियों ने परिवहन निगम की बसों में यात्रा की। मेले के लिए आगरा क्षेत्र से 372 बसें, अलीगढ़ क्षेत्र से 125 बसें, मेरठ क्षेत्र से 69 बसें, गाजियाबाद क्षेत्र से 116 बसें, इटावा क्षेत्र से 146 बसों समेत कुल 828 बसों का संचालन किया गया। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1.85 करोड़ अधिक राजस्व प्राप्त हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version