कुशीनगरः कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था जल्द ही सिविल पुलिस से हटकर स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) के हवाले हो जायेगी। एसएसएफ के अपर महानिदेशक एलबी एंटोनी देव कुमार गुरुवार को एयरपोर्ट के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और सुरक्षा की समीक्षा की। अपर महानिदेशक ने एयरपोर्ट प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।
एसपी धवल जायसवाल व एयरपोर्ट निदेशक बी प्रदीप ने महानिदेशक को सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े तथ्यों समेत अन्य जानकारियां दीं। महानिदेशक ने टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी, अग्निशमन, रन वे और बाहरी परिसर, आवागमन के रास्तों व अन्य जरूरी बिंदुओं पर अधिकारियों से फीड बैक लिया। वर्तमान में एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीओ के नेतृत्व में सिविल पुलिस सम्भाल रही है। सरकार ने पुलिस पीएसी बल के चुनिंदा जवानों के लेकर गठित एसएसएफ को प्रदेश में स्थित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में लगाए जाने का निर्णय लिया है। जिसमे कुशीनगर एयरपोर्ट भी शामिल है।
ये भी पढ़ें..जालौनः रोडवेज को हर माह लाखों की चपत लगा रहे डग्गामार…
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि भविष्य में एयरपोर्ट की सुरक्षा एसएसएफ करेगी। अपर महानिदेशक का दौरा इस क्रम में हुआ था। एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा हुई है। जरूरी जानकारियां साझा की गई है। बैठक में सीओ एयरपोर्ट सुरक्षा संजीव कुमार, सीओ पीयूषकान्त राय समेत एयरपोर्ट अधिकारी शामिल रहे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…