Home उत्तर प्रदेश यूपी में अब तीसरे चरण की तैयारी, 16 जिलों की 59 सीटों...

यूपी में अब तीसरे चरण की तैयारी, 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान, दिग्गजों ने झोंकी ताकत

लखनऊः उत्तर प्रदेश में प्रथम और द्वितीय चरण के मतदान के बाद अब तीसरे चरण के लिए घमासान मचा हुआ है। सियासी दलों ने ताबड़तोड़ रैलियों, जनसभाओं और रोड शो के माध्यम से चुनावी माहौल को गरमा दिया है। तीसरे चरण का मतदान प्रदेश के 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को होना है। तीसरे चरण की 59 विधान सभा सीटों में 15 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत 627 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 2.16 करोड़ है।

दिग्गजों ने झोंकी ताकत

तीसरे चरण का मतदान जिन इलाकों में होगा, उसे यादवलैंड और बुंदेलखंड के नाम से जाना जाता है। यह क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है, लेकिन 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यहां की करीब 90 प्रतिशत सीटों पर कब्जा कर लिया था। कुल 59 सीटों में से 49 पर भाजपा का जीत मिली थी। उस बार सपा मात्र नौ सीटों पर सिमट गई थी। एक सीट कांग्रेस को मिली थी, बसपा तो खाता भी नहीं खोल सकी थी।

ऐसे में तीसरे चरण का चुनाव भाजपा और सपा दोनों के लिए बड़ी चुनौती है। जहां सपा को अपने गढ़ को बचाने की चिंता है, वहीं भाजपा अपनी सीटों को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत से लगी है। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को तीसरे चरण के क्षेत्रों में जमकर गरजे। अमित शाह ने तो कानपुर में रोड शो भी किया।

इन 16 जिलों में है तीसरे चरण का मतदान

तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर एवं महोबा की 59 विधान सभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान है।

ये हैं तीसरे चरण की सीटें

हाथरस , सादाबाद, सिकन्दरा राऊ, टूण्डला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमॉपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर , मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल, कायमगंज , अमृतपुर, फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज, जसवन्तनगर, इटावा, भरथना , बिधूना, दिबियापुर, औरैया , रसूलाबाद , अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर , बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैण्टोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर , माधौगढ़, कालपी, उरई , बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर , गरौठा, ललितपुर, महरौनी , हमीरपुर, राठ , महोबा एवं चरखारी विधान सभा सीटें तीसरे चरण में शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version