Featured संपादकीय

अब मध्य प्रदेश में लव-जिहाद पर वार

love jihad latest pic

उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार धर्मांतरण रोकने के लिए कानून लाने जा रही है। इस बात की घोषणा करते हुए राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश फ्रीडम ऑफ रिलीजन बिल 2020 विधानसभा के इसी सत्र में पेश करेंगे। इस कानून में गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और पांच वर्ष की कठोर सजा का प्रावधान होगा। इसके अलावा लव जिहाद जैसे मामलों में सहयोग करने वालों को भी मुख्य आरोपी बनाया जाएगा। उन्हें अपराधी मानते हुए मुख्य आरोपी की तरह सजा होगी। साथ ही शादी के लिए धर्मांतरण कराने वालों को सजा देने का प्रावधान इसके अंतर्गत आएगा। दरअसल लव-जिहाद जैसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने की वजह से सरकार व पीड़ित परेशान हो रहे हैं।

देशभर में लव जिहाद की घटनाएं जिस तरह लगातार बढ़ रही हैं उससे एक बात तय हो चुकी है कि जिहादी एक खतरनाक उद्देश्य के लिए हिंदू लड़कियों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे लोग अपनी असली पहचान को छुपाने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग तो कर ही रहे हैं लेकिन आश्चर्य तब हुआ जब नकली आधारकार्ड बनाकर उसपर हिंदू नाम लिखवाकर अपनी सही पहचान छुपा रहे हैं। पूर्व की कुछ घटनाओं में ऐसे चौकाने वाले मामले सामने आए जिसपर मानवता शर्मसार हुई। पोल खुलने पर जिहादी डरने या भागने की बजाए लड़की का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने के लिए उसपर व उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने लगे। ऐसे दृश्य देखकर ऐसा लगा कि मानो हम पाकिस्तान में हैं चूंकि वहां से ऐसी खबरों रोजाना देखने को मिलती है।

आंकड़ों के मुताबिक इसमें सबसे ज्यादा फेसबुक पर मुस्लिम युवाओं को देखा जा रहा है जो हिन्दू नाम से अपनी पहचान बनाकर हिन्दू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। हम ऐसी खबरें रोज देखते हैं जिससे अब इसका दुष्प्रभाव पड़ना हमें या हमारे समाज को अजीब नहीं लगता लेकिन धीरे-धीरे ऐसी घटनाओं के आंकड़े बढ़ना चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। हर रोज लव-जिहाद की घटनाएं सामने आती हैं। धर्म के नाम पर घिनौना खेल, खेला जा रहा जिसमें युवक लगातार किसी खतरनाक उद्देश्य से हिन्दु लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। लड़कियों को पहले तो फर्जी नाम से प्रोफाइल बनाकर उनको अपना शिकार बनाते हुए उनसे शादी कर लेते हैं। शादी के बाद जल्दी से लड़की को गर्भवती कर देते हैं चूंकि यह बात ऐसे लोग बहुत अच्छे से समझ जाते हैं कि बच्चा होने के बाद लडकी कुछ नही कर पाती और उसके बाद हकीकत पता चलने के बाद लड़की का धर्म परिवर्तन कराने के दबाव बनाते हैं। अधिकतर केसों में लड़की को इनकी बात माननी ही पड़ती है। और न माने तो मार दिया जाता है, जैसा अधिकतर घटनाओं में देखा गया है। ऐसे मामलों में लड़की के परिजन भी कुछ नहीं कर पाते चूंकि जो लड़की, लड़के का बैक-राउंड जाने बिना या उनकी मर्जी के खिलाफ शादी कर लेती हैं तो लड़की के घरवाले उससे रिश्ता खत्म कर लेते हैं।

अब ऐसी घटनाओं पर दुख कम गुस्सा ज्यादा आता है। चूंकि आज के दौर में मात्र सौ रुपये की वस्तु को खरीदने के लिए हम कितनी जांच पड़ताल करते हैं लेकिन जिसके साथ पूरी जिंदगी बितानी है उसके बारे में कुछ भी नहीं जानना चाहते। प्यार का भूत इस कदर सवार होता है हर कोई समझाने वाला दुश्मन नजर आता है। प्यार गुनाह नहीं लेकिन एक ही तरह केस सामने आने पर यदि हम सीख नहीं ले रहे तो फिर आखिर हम किस नजरिये से समझदार कह ला सकते हैं। यहां लड़कियों को समझना चाहिए कि बेटी, मां-बाप के जिगर का वो टुकड़ा होती है जिसकी वह पूरी जिंदगी सुरक्षा चाहते हैं। लव-मैरिज अपराध नही हैं लेकिन यह भी समझना चाहिए कि जिसके साथ पूरी जिंदगी बिताने का फैसला आप ले रहे हैं उसके बारे में जांच-पड़ताल करने में क्या बुराई है। दुनिया में कौन-से ऐसे मां-बाप हैं जो अपने बच्चों का भला नहीं चाहते। माता-पिता तो पूरी जिंदगी अपनी खुशियां मारकर बच्चों के सपनों को पूरा करते हैं तो आखिर हम क्यों भूल जाते हैं वो हमारे साथ अच्छा नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-‘कड़वा सच‘ के लिए सिब्बल की घेराबंदी

अभिभावकों को भी यह सोचना चाहिए कि यदि बच्चे गलत दिशा की ओर जा रहे हैं तो उनसे नाराज न होकर हर तरह का प्रयास करके समझाना चाहिए। संबंध खत्म करने की बजाए उनसे संपर्क रखते हुए उनके सुख-दुख को समझना चाहिए। चूंकि गलत करने वाले लोग यही चाहते हैं जो हम लोग करते हैं। वह सबसे पहले इस तरह के बीज बो देते हैं जिससे लड़की का अपने घरवालों से रिश्ता टूटे। कई मामलों में लड़की को बेच भी दिया जाता है लेकिन अब धर्मांतरण विरोधी कानून से मामलों से कमी आने की उम्मीद दिख रही है।

योगेश कुमार