Home देश आइकोर चिटफंड मामला : अब CBI ने किया मंत्री भुइयां को तलब

आइकोर चिटफंड मामला : अब CBI ने किया मंत्री भुइयां को तलब

कोलकाता: आइकोर चिटफंड घोटाले के मामले में राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी के बाद अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जल संसाधन मंत्री डॉ. मानस भुइयां को तलब किया है। जांच एजेंसी ने उन्हें सोमवार दोपहर 12 बजे तक सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हारिज होने का निर्देश दिया है।

बताया गया कि मंत्री भुइयां आइकोर के एक कार्यक्रम में मंच पर नजर आए थे। वहां उन्होंने वक्तव्य भी दिया था। इसका एक वीडियो सीबीआई के हाथ लगा है। सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि विधायक ने एजेंसी से कोई आर्थिक फायदा लिया था या नहीं। वे इसी स्रोत के आधार पर मानस से पूछताछ करना चाहते हैं। इसलिए पार्थ चटर्जी के बाद सीबीआई ने मानस भुइयां को भी तलब किया है। जानकारी के आधार पर मानस से भी पूछताछ हो सकती है। जानकारी के मुताबिक पार्थ चटर्जी के रिकॉर्ड किए गए बयान की भी सीबीआई जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-उपराष्ट्रपति ने की कृषि सुधार कानूनों की वकालत, बोले- छोटूराम के विचारों से प्रेरणा लें युवा

उल्लेखनीय है कि राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी को पिछले हफ्ते सोमवार को साल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई कार्यालय में तलब किया गया था। लेकिन चटर्जी ने पत्र भेजकर बताया कि वह भवानीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में व्यस्तता के कारण पेश नहीं हो सकेंगे। सीबीआई अधिकारी उनके घर पर पूछताछ कर सकते हैं। इसके बाद ही जांच एजेंसी अधिकारियों ने मंत्री से उद्योग भवन स्थित उनके कार्यालय में पूछताछ करने का फैसला किया। इसके बाद ही अधिकारियों ने मंत्री से उद्योग भवन स्थित उनके कार्यालय में लगभग दो घंटे तक पूछताछ की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version