Home पंजाब कुख्यात गैंगस्टर जेल से करवा रहा था अवैध हथियारों की सप्लाई, ऐसे...

कुख्यात गैंगस्टर जेल से करवा रहा था अवैध हथियारों की सप्लाई, ऐसे हुआ बडे़ नेटवर्क का भंडाफोड़

खन्नाः कपूरथला जेल में बंद गैंगस्टर द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियारों की सप्लाई के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए खन्ना पुलिस ने उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मध्यप्रदेश से लाए गए हथियारों को अलग-अलग बदमाशों को सप्लाई करने के लिए जा रहा था। पुलिस ने आरोपित से 11 अवैध पिस्तल, 25 मैगजीन व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गुरू हर सहाय नगर के रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ हैपल उर्फ हैप्पी व जेल में बंद गैंगस्टर अमृतसर के रहने वाले अदित्य कपूर उर्फ मख्खन के रूप में की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना सिटी-2 खन्ना में आर्म एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है।

एसएसपी खन्ना गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि सीआईए स्टॉफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर विनोद शर्मा अपनी पुलिस पार्टी के साथ चेकिंग कर रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अदित्य मोबाइल फोन के जरिए उक्त आरोपित हैप्पी के साथ नेटवर्क बना कर दूसरे राज्यों से हथियार मंगवा रहा है। जो कि पंजाब में आने के बाद अदित्य के बताए गए लोगों को सप्लाई करता है। पुलिस को सूचना थी कि आरोपित असहला लेकर जी.टी.रोड पर स्थित रामगढिया भवन के पास खड़ा है, जो कि उसने आगे सप्लाई करना है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपित को धर दबोचा। शुरुआती जांच में पता चला कि गैंगस्टर अदित्य के खिलाफ अलग-अलग जिलों में गंभीर अपराध के कई मामलें दर्ज हैं।

एसएसपी ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि वह किसके जरिए हथियार लेकर आया था और किन-किन गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने थे। जेल में बंद गैंगस्टर को भी प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी ताकि पूरी तरह से इस नेटवर्क का पता चल सके।

Exit mobile version