Featured मनोरंजन

सलमान खान नहीं, कोई और है 'पठान' का सबसे बड़ा सरप्राइज

not-salman-khan-someone-else

 

मुंबईः शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का सबसे बड़ा सरप्राइज क्या है? आप कहेंगे सलमान खान का कैमियो। जी हां, इस फिल्म में सलमान खान ने कैमियो जरूर किया है लेकिन हैरान सलमान नहीं बल्कि कोई और है। दरअसल, शाहरुख खान की 'पठान' का सबसे बड़ा सरप्राइज आमिर खान की बहन निखत खान हैं जिन्होंने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।

निखत इस फिल्म में एक अफगानी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो फिल्म में शाहरुख खान को 'पठान' कहकर बुलाती है। निखत को ज्यादा लोग नहीं जानते लेकिन कुछ लोगों ने फिल्म देखते हुए निखत को पहचान लिया। उन्होंने थिएटर से निखत की फोटो क्लिक की और इसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया और इसकी पुष्टि तब हुई जब निखत ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोबारा पोस्ट किया।

फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान के किरदार की बैकस्टोरी है। बताया जाता है कि शाहरुख के किरदार ने कुछ समय अफगानिस्तान में भी काम किया था। उस काम को करते हुए वह अफगानिस्तान के लोगों को एक बड़े हमले से बचाता है, जिसके बाद फिल्म में निखत खान द्वारा निभाए गए कबीले की एक बुजुर्ग महिला शाहरुख को 'पठान' कहकर बुलाती है। निखत का पूरा नाम निखत खान हेगड़े है।

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब निखत ने किसी फिल्म में काम किया हो। इससे पहले वह 'मिशन मंगल', 'तान्हाजी' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्मों के अलावा उन्होंने 'स्पेशल ऑप्स 1।5', 'द गिल्टी माइंड्स' और 'जमाई राजा 2।0' जैसे वेब शोज में भी काम किया है। पिछले साल उन्होंने स्टार प्लस के शो 'बनी चाउ होम डिलीवरी' से टीवी पर डेब्यू किया था।

निखत ने एक निर्माता के रूप में बॉलीवुड उद्योग में अपना पहला कदम रखा। उन्होंने 'तुम मेरे हो', 'हम हैं राही प्यार के', 'मदहोश' और 'लगान' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। इसके अलावा उन्होंने मकरंद देशपांडे के निर्देशन में बने कुछ नाटकों का भी निर्माण किया है।

यह भी पढ़ेंः-’SatayPrem Ki Katha’ की स्क्रीनिंग में पति सिद्धार्थ का हाथ पकड़कर पहुंचीं कियारा

अब बात पठान की करते है। ''पठान'' ने पहले दिन दुनियाभर में 92 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। शाहरुख खान की इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ''पठान'' में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)