Home अन्य क्राइम फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, मालिक समेत 11 युवतियां गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, मालिक समेत 11 युवतियां गिरफ्तार

नई दिल्लीः उत्तर पश्चिमी केशवपुरम थाना पुलिस ने कन्हैया नगर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया और मालिक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुख्य आरोपित ने दस युवितयों को फोन करने (टेलीकॉलर के तौर पर) के लिए नौकरी पर रखा हुआ था। आरोपित की पहचान फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी अनिल कुमार (26) के रूप में है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि करीब 45 दिनों पहले यह कॉल सेंटर खोला था। अभी तक 50 से अधिक लोगों को चूना लगा चुका है।

उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने शुक्रवार को बताया कि केशवपुरम थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कन्हैया नगर स्थित एक मकान के सबसे ऊपरी मंजिल पर फर्जी कॉल सेंटर खोला गया है। सूचना मिलने पर गुरुवार को पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और छापामारी की। वहां पर दस युवतियों लोगों को फोन पर बात करते हुए मिले। पूछताछ में पता चला कि युवतियां औडीशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लोगों को फोन कर एक नामी कंपनी में नौकरी दिलवाने का झांसा देते थे।

पूछताछ में पता चला कि ‘वर्क इंडिया पोर्टल’ से आरोपित इन तीनों राज्यों के जरुतमंद लोगों के डाटा एकत्रित करते थे और उनकों फोन पर संपर्क करते थे। झांसा में आने वाले लोगों से 1500-8000 रुपए पंजीकृत फीस, वर्दी के चार्ज और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर जाम करवाते थे। आरोपित लोगों को व्हाट्सऐप की मदद से फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र भी भेज देते थे। अभी तक आरोपितों ने करीब 50 भालेभाले लोगों को निशाना बनाया था। युवतियों को प्रति महीने 10,000- 15,000 रुपए का वेतन दिया जाता था। साथ ही जिस मकान में कॉल सेंटर चल रहा था। उसका प्रति महीने का किराया 16,000 रुपए था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version