Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

कोरोना महामारी के बीच ‘नोरोवायरस’ ने बढ़ायी चिंता, जानें इसके लक्षण व बचाव

virus1

नई दिल्लीः दुनिया में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जमकर आतंक फैलाया। इस संक्रमण के चलते कई लोग असमय काल के गाल के समा गये। अब कोरोना की तीसरी लहर के आने से लोग भयाक्रांत है और इससे बचने के तरीके तलाश कर रहे है। इन सबके बीच अब नये वायरस की सुगबुगाहट ने लोगों और स्वास्थ्य संगठनों की चिंता को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इंग्लैंड में अब तक नोरोवायरस के लगभग 154 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के बीच एक और वायरस के बढ़ने से लोगों की समस्याएं भी बढ़ती जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सप्ताह में नोरोवायरस के मामलों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है।

क्या है नोरोवायरस? नोरोवायरस कैलिसिविरिडे फैमिली का वायरस है। इस वायरस को ‘विंटर वामिटिंग बग’ के नाम से भी जाना जाता है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह वायरस किसी भी व्यक्ति को एक से अधिक बार संक्रमित कर सकता है। नोरोवायरस में लगातार आनुवंशिक परिवर्तन होते रहते हैं। सीडीसी के मुताबिक हर साल अमेरिका में नोरोवायरस करीब 2 करोड़ लोगों में गैस्ट्रोएंटेराइटिस का कारण बनता है।

नोरोवायरस के लक्षण नोरोवायरस के संक्रमित व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इनमें पेट में दर्द, उल्टी आना, लगातार दस्त आना, बुखार व ठंड लगना, कमजोरी महसूस होना आदि इस वायरस के प्रमुख लक्षण हैं।

यह भी पढ़ेंःदैनिक भास्कर समूह पर छापे को कमलनाथ ने बताया चौथे स्तंभ को दबाने का प्रयास

नोरोवायरस संक्रमण का इलाज नोरोवायरस के संक्रमण को ठीक करने के लिए अभी कोई दवा नहीं बनायी गयी है। इसलिए इस वायरस से बचने का भी एकमात्र उपाय खुद की सतर्कता ही है। वायरस से बचने को शरीर में पानी की कमी न होने दें। सीडीसी के मुताबिक इस बीमारी को दूर रखने के लिए यह जरूरी है कि बाहर से घर पर आने, किसी भी वस्तु को छूने और कुछ भी खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धुलें।