मुबंईः अपने डांस और खूबसूरत अदाओं से लाखों दिलों पर राज करने वाली नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस कुकिंग में हाथ आजमाती नजर आ रही हैं। यह वीडियो दुबई के एक रेस्टोरेंट का है। खास बात यह है कि इस वीडियो को खुद नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
View this post on Instagram
वीडियो को फैंस के साथ साझा करते हुए नोरा ने लिखा-यह फ्लिप बिल्कुल प्वाइंट पर था। थैंक्यू इस प्यारे सरप्राइज और इतनी अच्छी खातिरदारी के लिए! हाल ही में नोरा फतेही दुबई में टर्की के फेमस शेफ बुराक के रेस्टोरेंट पहुंचीं, जहां उन्होंने लजीज व्यंजनों की वैरायटी के साथ खूब सारे स्टंट्स किए। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेफ बुराक के साथ नोरा ने भी इस स्टंट्स में अपना हाथ आजमाया।
यह भी पढ़ें-पवार की रजामंदी से बनी थी एनसीपी-बीजेपी सरकार, फडणवीस ने किया बड़ा खुलासा
वीडियो के एक हिस्से में वह खाने से भरे पॉट को एक ही झटके में पलट देतीं हैं, जिस पर वहां मौजूद फैंस की खूब तालियां बजती हैं। इसके साथ ही नोरा शेफ के साथ मिलकर कुछ और डिशेज भी बनाती हैं। सोशल मीडिया पर नोरा के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। नोरा फतेही ने बहुत कम समय में फैंस के बीच अपनी खास जगह बनाई है। हाल ही में गुरु रंधावा के साथ रिलीज हुआ उनका गाना ‘नाच मेरी रानी’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। नोरा जल्द ही अभिषेक दुधैया की फिल्म ‘भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आयेंगी।