Home दिल्ली अजय बंगा का विश्व बैंक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, कैट ने...

अजय बंगा का विश्व बैंक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, कैट ने कहा- गर्व की बात

 

नई दिल्लीः विश्व बैंक प्रमुख (अध्यक्ष) पद के लिए भारतीय अमेरिकी उद्योगपति अजय बंगा को नामित किए जाने को राजनेताओं और उद्योग जगत ने स्वागत किया है। भारतीय कारोबारी जगत के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि विश्व स्तर पर प्रभावशाली संगठनों के शीर्ष पर भारतीय मूल के नेताओं की सूची में एक और बेमिसाल हस्ती जुड़ गई है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अजय बंगा को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित किए जाने की सराहना की है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि बंगा को दिया गया ये सम्मान वैश्विक परिदृश्य पर भारत को सही मायने में प्रतिष्ठित किया है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को अजय बंगा को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामांकित करने की घोषणा की थी।

खंडेलवाल ने कहा कि बंगा जमीन से जुड़े हुए एक सकारात्मक व्यक्तित्व हैं। उन्होंने बताया कि अजय बंगा ने बतौर मास्टरकार्ड के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कैट के साथ आठ 8 वर्षों तक भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम किया है। बंगा के सहयोग से कैट ने भारत में डिजिटल भुगतान को अपनाने और स्वीकार करने के लिए वर्ष 2015 में एक जन अभियान की शुरुआत की थी, जो अभी भी मास्टरकार्ड के साथ भारत में जारी है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि बंगा विशुद्ध रूप से माटी के लाल हैं। खंडेलवाल ने बंगा को आज भेजे गए एक बधाई संदेश में कहा कि उनका भारतीय मूल का होना और भारत में ही शिक्षित होना और कई वर्षों तक यहां काम करना भी उनके वर्तमान मनोनयन में प्रमुख कारण है। खंडेलवाल ने कहा कि विश्व बैंक वर्तमान में जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा और कोविड वायरस से उबरने जैसे कई अहम मुद्दों से घिरा है। ऐसे में हमें यकीन है कि वित्तीय, बैंकिंग और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उनके व्यापक और समृद्ध अनुभव के बल पर बंगा चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए आवश्यक कदम उठाने में सक्षम होंगे।

खंडेलवाल ने आगे कहा कि अजय बंगा का झुकाव छोटे व्यवसायों के विकास की ओर है, जो विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने उम्मीद जताया कि विश्व बैंक विशेष व्यापक नीतियां तैयार करेगा, जो बंगा के नेतृत्व में दुनियाभर में छोटे व्यवसायों के विकास का कारण साबित होगी। उन्होंने आगे बताया कि अक्टूबर में बंगा की पिछली भारत यात्रा के दौरान उनके साथ भारत में छोटे व्यवसायों के विकास और उनके उन्नयन, आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण के संबंध में व्यापक चर्चा हुई थी। खंडेलवाल ने कहा कि बंगा को भारतीय कारोबारी समुदाय से बहुत उम्मीदें हैं। कैट महामंत्री ने बंगा से उनकी अगली भारत यात्रा के दौरान उनका एक नागरिक स्वागत समारोह आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version