कानपुरः जाजमऊ में विवादित जमीन को कब्जे को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने सपा विधायक हसन रुमी के बेटे कामरान सहित 12 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही 40 से 50 लोगों को अज्ञात में रखा गया है। पुलिस का कहना है वीडियो फुटेज के आधार पर बवालियों को चिन्हित किया जा रहा है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक टेनरी के बाहर विवादित जमीन को कब्जे को लेकर बवाल हुआ था। दो पक्षों में लाठी-डंडे चले थे और पथराव हुआ था। इस पर पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और अब कार्रवाई की जा रही है।
इसके साथ ही तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि सपा विधायक हसन रुमी के बेटे कामरान के साथ मोहम्मद आमिर, इरशाद अहमद, मोहम्मद राशिद, सोनू मलिक, हारिस जोरा, कासिर जोरा, नौशाद, शादाब, मुसर्रत, मुहम्मद असहर, शाहनाज जहां का भतीजा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है। जनता से अपील की गई है कि बवाल से संबंधित अगर किसी के पास वीडियो फुटेज हैं तो संबंधित थाना प्रभारी को सौंप दे। वीडियो फुटेज के आधार पर बवालियों को चिन्हित कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें..मामूली विवाद पर युवक ने छोटे भाई पर किया प्राणघातक हमला,…
यह था मामला
जाजमऊ स्थित शालीमार टेनरी को लेकर शहनाज जहां और उनके भतीजे आमिर के बीच कब्जे का विवाद चल रहा है। बुधवार रात टेनरी में ताला लगाने को लेकर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने और पथराव होने से तनाव के हालात बन गए थे। सूचना पर पहुंची कैंट सर्किल की फोर्स के सामने भी जमकर उत्पाद मचाते हुए खुलेआम असलहे लहराए गए। मध्यस्थता करने पहुंचे सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी के बेटे कामरान और भाई फुरकान समेत 10-12 लोग घायल भी हुए थे। करीब एक घंटे तक बवाल के बाद पीएसी पहुंची तब उत्पाती भाग गए थे। पुलिस ने महिला समेत कई लोगों को हिरासत में लिया था।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…