Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशNoida Accident : ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार...

Noida Accident : ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

Noida Accident : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे ( Greater Noida Expressway ) पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

Noida Accident: मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष

बता दें कि घटना ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। यह हादसा नोएडा से परी चौक जाते समय हुआ। ये लोग नोएडा से परी चौक होते हुए अपने निवास काशीराम कॉलोनी घोड़ी बछेरी जा रहे थे।

ये भी पढ़ेंः- Road Accident: तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर, चाय की दुकान पर बैठे दो लोगों की दर्दनाक मौत

एक ही परिवार के थे मृतक

जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार वैगनआर कार सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त ट्रक में पीछे से जा टकराई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी ने बताया कि हादसे में वैगन आर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। स्थानीय पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें