Noida News : आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्ला खान और उनके बेटे की तलाश में नोएडा पुलिस की तीन टीमें लगातार दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। नोएडा पुलिस की एक टीम ने दिल्ली पुलिस से भी मुलाकात की है और उनसे विधायक अमानतुल्लाह और उनसे जुड़े लोगों की सभी पुरानी एफआईआर और दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस का दबिश तेज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमानतुल्लाह की लोकेशन पता करना काफी मुश्किल हो रहा है। कुछ दिन पहले उनकी आखिरी लोकेशन दिल्ली के लुटियंस जोन में मिली थी। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। सूत्रों ने बताया कि यह भी पता चला है कि अमानतुल्लाह ने अपने पास कोई फोन नहीं रखा है, जिससे उनकी लोकेशन पता करने में काफी दिक्कत हो रही है।
11 मई को नोएडा पुलिस विधायक अमानतुल्लाह के ओखला स्थित आवास पर पहुंची और नोटिस चिपकाया। यह नोटिस जांच के दौरान जांच में भाग लेने के लिए पोस्ट किया गया है। आप विधायक और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा के सेक्टर फेज-1 थाने में मारपीट, धमकी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अमानतुल्ला के सार्वजनिक बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होने का भी इंतजार कर रही है।
पुलिस का कहना है कि विधायक और उनके बेटे ने कई दिनों से अपने फोन बंद कर रखे हैं। दोनों जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने भी कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की है। इसी क्रम में पुलिस ने उनके घर जाकर उनसे मिलने की कोशिश भी की है। लेकिन, पिता-पुत्र घर पर नहीं मिले हैं।
ये भी पढ़ेंः- स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में 30 घंटे बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, BJP ने उठाए सवाल
पेट्रोल पंप पर मारपीट के मामले में नोएडा पुलिस ने सीसीटीवी और गवाहों के बयान जुटाए हैं। उनकी भी जांच हो चुकी है। इस मामले में 13 मई को नोएडा थाना फेस-1 पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह के करीबी और मैनेजर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने विधायक, उनके बेटे और एक अन्य आरोपी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू भी जारी किया है।
अमानतुल्लाह का मैनेजर गिरफ्तार
पुलिस ने दर्ज एफआईआर में गैर जमानती धाराएं भी जोड़ दी हैं, जिससे गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को जमानत मिलना मुश्किल हो जाएगा। अमानतुल्लाह खान, बेटे अनस और अबू बकर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को इकरार अहमद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी अमानतुल्लाह खान का मैनेजर था।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह थाना फेस-1 क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के बेटे ने गाड़ियों की लाइन तोड़कर जल्दी से पेट्रोल भरवाने की कोशिश की, लेकिन जब वहां मौजूद पंप कर्मियों ने उसे रोका तो वह झगड़ने लगा। घटना की जानकारी मिलने पर अमानतुल्लाह भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने वहां मौजूद लोगों को धमकाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)