Noida News: नोएडा के फेज-3 थाने की पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह गढ़ी गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट की एक कार दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने का इशारा किया तो कार सवार लोग तेजी से भागने लगे।
Noida News: चेकिंग के दौरान पुलिस पर झोंकी फायर
पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाश पर्थला की तरफ सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट की तरफ भागने लगे। इस दौरान जब पुलिस टीम ने उन्हें घेरा तो वे कार से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान आजाद उर्फ अनम बैंसला (19) के रूप में हुई है। दूसरे आरोपी हितेश उर्फ मोनू (26) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास से दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक कार और अन्य सामान मिला है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
ये भी पढ़ेंः- Syria bomb blast: सीरिया में कार में जोरदार बम धमाका, 14 महिलाओं सहित 19 की मौत
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। आजाद के खिलाफ पहले से ही भारतीय दंड संहिता की धाराओं समेत कई मामले दर्ज हैं। वहीं हितेश के खिलाफ भी एक मामला दर्ज है। दोनों बदमाश कई अलग-अलग मामलों में वांछित थे। दोनों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगी हुई थीं। पुलिस इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)