Home उत्तर प्रदेश दूसरी बार भी रद्द हुआ नोएडा हेलीपोर्ट योजना, अब तीसरी बार जारी...

दूसरी बार भी रद्द हुआ नोएडा हेलीपोर्ट योजना, अब तीसरी बार जारी होंगे ग्लोबल टेंडर

Noida Heliport Scheme

नोएडा: नोएडा अथॉरिटी की हेलीपोर्ट योजना के लिए दूसरी बार निकाला गया टेंडर भी रद्द कर दिया गया है। अब तीसरी बार इसका ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा, जिसके लिए दोबारा नोटिंग तैयार की जाएगी। दरअसल, तकनीकी बोलियां खुलने और वित्तीय बोलियां खुलने के बीच 180 दिनों की अवधि होती है। 210 दिन में भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। दो बार जारी किए गए ग्लोबल टेंडर में सिर्फ एक ही कंपनी ने हिस्सा लिया था। अब उन्हें और अन्य कंपनियों को लंबा इंतजार करना होगा।

नोएडा के सेक्टर 151ए में हेलीपोर्ट के निर्माण पर 43.13 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसका डिजाइन बेल 412 (12 सीटर) के हिसाब से तैयार किया गया है। हेलीपोर्ट में 5 बेल 412 की पार्किंग एप्रन सुविधा प्रदान की जानी है। इस हेलीपोर्ट पर वीवीआईपी या इमरजेंसी के दौरान 26 सीटर Mi 172 को भी उतारा जा सकता है। यहां से नोएडा के लोगों को चार धाम की यात्रा कराने का भी प्रस्ताव है। फिलहाल नोएडावासियों को इस योजना के लिए लंबा इंतजार करना होगा। हेलीपोर्ट की वित्तीय बोली को इसी सप्ताह शासन स्तर से मंजूरी मिलनी थी। इसके लिए लखनऊ में बैठक होनी थी। टेंडर प्रक्रिया में सिर्फ एक कंपनी रेफैक्स एयरपोर्ट एंड ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड ने हिस्सा लिया था। यह प्राधिकरण का बड़ा प्रोजेक्ट है, इसलिए शासन स्तर पर गठित कमेटी के सामने वित्तीय बिड खोलनी पड़ी पर ऐसा हुआ नहीं। बैठक रद्द होने के बाद अब प्राधिकरण ने समयावधि का हवाला देते हुए इसका टेंडर रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने पीलीभीत को दी करोड़ों की सौगात, 26 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

बता दें कि हेलीपोर्ट को पीपीपी मॉडल पर बनाया जाना था। हेलीपोर्ट के लिए वैश्विक निविदाएं 31 दिसंबर 2021 को जारी की गईं। 31 मार्च 2022 को टेक्निकल बिड खोली गई। जिसमें रिफैक्स एयरपोर्ट एंड ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आई थी। इससे पहले भी इस प्रोजेक्ट के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए गए थे। उसमें भी वही कंपनी आई थी। इस योजना के तहत नोएडा से अलग-अलग शहरों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जानी थी। जिसमें 200 से 300 किमी में मसूरी, यमुनोत्री, पंतनगर, नैनीताल, उत्तरकाशी, श्रीनगर, गोचर, अल्मोडा, नई टिहरी, शिमला, हरिद्बार, जयपुर, चंडीगढ़, औली और 300 से 400 किमी में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, जोशीमठ, रामपुर हैं। 400 से 500 किमी में मनाली, बीकानेर, जोधपुर, डलहौजी, अयोध्या शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version