Wednesday, October 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा के डंपिंग ग्राउंड में लगी भयंकर आग, दमकल की 15 गाड़ियां...

नोएडा के डंपिंग ग्राउंड में लगी भयंकर आग, दमकल की 15 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

नोएडाः नोएडा (Noida) के सेक्टर 32 स्थित हॉर्टिकल्चर डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई है। यह आग 25 मार्च की शाम 6 बजे लगी थी। तब से अब तक फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग सूखी पत्तियों, पौधों और सूखी घास में धधक रही है और इस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

आग बुझाने में लगेंगे 3-4 घंटे

जानकारी के मुताबिक आग बुझाने में करीब 3 से 4 घंटे का समय लगने का अनुमान है। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि हॉर्टिकल्चर के इस डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की सूचना करीब छह बजे मिली। इसके बाद तुरंत 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग काफी भीषण थी इसे देखते हुए और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। अब तक कुल 15 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।

जानबूझकर लगाई गई आग

उन्होंने बताया कि तेज हवा के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि यह आग जानबूझकर लगाई गई है और इसके बुझने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी मैदान में भीषण आग लगी थी। उस वक्त फायर ब्रिगेड को आग को पूरी तरह से बुझाने में करीब एक हफ्ते का वक्त लग गया था। उस वक्त आग से निकलने वाले धुएं से आसपास के रिहायशी सेक्टर में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें