No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आज दूसरा दिन है। सांसद में सरकार और विपक्ष का वार पलटवार जारी है। लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की तरफ से बोलते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने मणिपुर के हालात का जिक्र करते हुए यह आरोप लगाया कि अहंकार में डूबी मोदी सरकार ने मणिपुर को तोड़ दिया है, दो भागों में बांट दिया है। राहुल ने कहा कि मणिपुर की सरकार ने भारत को मार डाला है। वहीं राहुल ने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए यहां तक कह दिया, “आप देशप्रेमी नहीं आप देशभक्त नहीं हैं बल्कि देशद्रोही हैं ”
केंद्र सरकार और भाजपा पर राहुल गांधी की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( smriti irani ) ने 1984 के सिख विरोधी दंगों और कश्मीर में अशांति एवं कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया और कहा कि ‘‘कांग्रेस का इतिहास खून से सना है’’ और विपक्ष को महिला सुरक्षा, गरीब कल्याण, नौजवानों के हितों एवं देश के विकास से कोई सरोकार नहीं है।
ये भी पढ़ें..PM मोदी के ‘भारत छोड़ो’ नारे पर भड़की कांग्रेस पूछा- देश की आजादी में बीजेपी ने क्या बलिदान दिया?
बलात्कार पर हंसने वाले अपना असली लक्षण दिखा रहे हैं
स्मृति इरानी ने कांग्रेस के शासनकाल में महिलाओं के साथ हुए अत्याचारों की जिक्र करते हुए कहा कि औरत के बलात्कार के विषय पर हंसने वाले और भारत माता की हत्या की बात करने पर मेज थपथपाने वाले अपना असली लक्षण दिखा रहे हैं। स्मृति ने राहुल गांधी को सीधे निशाना बनाया और कहा कि वे देशभक्ति की बात करते हैं और विदेशों में जाकर देश की छवि खराब करते हैं। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा के दौरान वे उन लोगों से मिलते हैं जो देश के खिलाफ साजिशें कर रहे हैं।
स्मृति ईरानी (smriti irani) ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान धारा 370 पर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण ही कश्मीर की महिलाओं को उनके वैध अधिकार नहीं मिल पाते थे। वहीं, तीन तलाक बिल पर वोट बैंक की राजनीति के चलते सदन की कार्यवाही छोड़ दी गई। स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास खून से रंगा हुआ है। वे मणिपुर पर चर्चा से भाग रहे हैं जबकि सरकार शुरू से ही इसके लिए तैयार है। उन्हें डर है कि अगर मणिपुर पर चर्चा होगी तो उनकी पोल खुल जाएगी। ईरानी ने कहा कि 2005 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि खुले में शौच करने से महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है।
स्मृति ने इन मुद्दों पर भी साधा राहुल पर निशाना
इसके बावजूद इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया। मोदी सरकार आई तो देश में 11 करोड़ शौचालय बनाये गये। राहुल गांधी ने अपने भाषण में अडानी का जिक्र किया था और वह अक्सर इसे लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते रहते हैं। इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में अडानी को हजारों करोड़ का लोन दिया। वर्तमान में राज्यों की कांग्रेस सरकारें उद्योग के लिए जमीन और फंड उपलब्ध करा रही हैं।
अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने स्थानीय मुद्दों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने अमेठी के पूर्व सांसद पर स्थानीय लोगों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने उनके क्षेत्र को कई सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं, जबकि 1980 के मुरादाबाद दंगे में मुस्लिम लीग का सीधा हाथ सामने आया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)