Featured महाराष्ट्र

मोहन डेलकर के सुसाइड नोट में नही है किसी भाजपा नेता का नामः देवेंद्र फडणवीस

SIT to probe forced entry into Trimbakeshwar temple, deputy CM directs

मुंबईः विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सांसद मोहन डेलकर के सुसाइड नोट में किसी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता का नाम नहीं है। अगर सुसाइड नोट में नाम रहता तो महाविकास आघाड़ी सरकार के लोगों ने अब तक सार्वजनिक कर दिए होते। देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को विधानभवन में बताया कि आत्महत्या या हत्या चाहे किसी की भी हो, जांच की जानी चाहिए। मोहन डेलकर और टिकटाक स्टार पूजा चव्हाण के आत्महत्या मामले की जांच की जानी चाहिए।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले की सही तरीके से जांच करवाना आवश्यक है। इस मामले में सोशल मीडिया में वायरल की गई ऑडियो क्लिप व अन्य जानकारी की गहन छानबीन करना जरूरी है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेशों का उनके मंत्री पालन नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों पर बंदी लगाई है लेकिन इसके बावजूद महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री सार्वजनिक कार्यक्रम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-बजट सत्र: शिक्षा मंत्री ने कहा, कोरोना काल में सिर्फ ट्यूशन...

उल्लेखनीय है कि दादर नागर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर ने मुंबई के एक होटल में आत्महत्या कर ली थी। रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मोहन डेलकर के सुसाइड नोट में कई भाजपा नेताओं के नाम हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सांसद डेलकर के आत्महत्या मामले की जांच के आदेश जारी किये हैं।