पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के केदार गुप्ता ने महागठबंधन के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को हरा दिया है। इस चुनाव में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जोर-शोर से प्रचार किया था लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया।
कुढ़नी में सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतों की गिनती 23 राउंड तक चली। नौ राउंड की गिनती में जहां भाजपा के केदार गुप्ता आगे रहें, वहीं 10 वें राउंड से 18 वें राउंड तक जदयू के मनोज कुशवाहा ने बढ़त बनाई थी।
ये भी पढ़ें..इजराइली सैनिकों ने तीन फिलिस्तीनियों को मार गिराया, विरोध प्रदर्शन शुरू
आखिर के पांच राउंड तक केदार गुप्ता ने बढ़त बनाते हुए महागठबंधन के मनोज कुशवाहा को पटखनी देते हुए 3645 मतों से चुनाव जीत लिया। मतगणना में भाजपा को 76653 जबकि जदयू को 73008 वोट मिले। जीत का अंतर 3645 का रहा। तीसरे स्थान पर वीआइपी उम्मीदवार नीलाभ कुमार रहे। उन्हें 9988 वोट मिले। वहीं एआईएमआइएम उम्मीदवार मो. गुलाम मुर्तुजा को 3202 वोट मिले।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)