Home दिल्ली CM नीतीश ने ‘मिशन एकजुट विपक्ष’ को दी धार, केजरीवाल के बाद...

CM नीतीश ने ‘मिशन एकजुट विपक्ष’ को दी धार, केजरीवाल के बाद अब खड़गे-राहुल से की मुलाकात

Nitish Kumar met Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के आम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने का अभियान शुरू किया है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने फिर से गैर बीजेपी पार्टियों को एक मंच पर लाने की कोशिश तेज कर दी है।बेंगलुरु गए थे। नीतीश कुमार बेंगलुरु से सीधे दिल्ली पहुंचे। नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। केजरीवाल के बाद अब नीतीश कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।

अरविंद केजरीवाल के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से नीतीश की मुलाकात विपक्षी एकता के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किया। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि केजरीवाल के बाद नीतीश खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच की खाई को पाटने की कोशिश कर रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव से पहले एकता को लेकर पटना में विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक को लेकर भी बातचीत हो सकती है।माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार पटना में प्रस्तावित बैठक की तारीख पर भी चर्चा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: 28 करोड़ से बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज, सीएम ने रामपुर को दी विकास कार्यों की सौगात

अगले महीने हो सकती है बड़ी बैठक

इस महीने के अंत तक पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने की उम्मीद थी।अब कहा जा रहा है कि विपक्षी दलों की बैठक अगले महीने के पहले हफ्ते में हो सकती है।इस मुलाकात को लेकर नीतीश कुमार एक्टिव मोड में हैं और अलग-अलग पार्टियों के बड़े नेताओं से मुलाकात कर उनकी उपलब्धता और बैठक की संभावित तारीखों पर चर्चा कर रहे हैं।

बैठक का प्रस्ताव सीएम ममता बनर्जी ने भी दिया था

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के मिशन पर निकले नीतीश कुमार लगातार अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी।तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपनी बैठक के दौरान नीतीश कुमार के सामने इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखा था।विपक्षी दलों की बैठक की तारीख भी लगभग तय हो चुकी थी, लेकिन कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री के चयन और सरकार गठन में हो रही देरी अटक गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version