लालू के बयान पर नीतीश का पलटवार, कहा- हम एनडीए में हैं मिलकर करेंगे बिहार का विकास

15

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के ‘दरवाजे खुले रखने’ वाले बयान पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम एनडीए में हैं और मिलकर बिहार का विकास करेंगे।

लालू के बयान पर नीतीश का पलटवार

शनिवार को पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जब नीतीश से लालू यादव के महागठबंधन के दरवाजे खुले रखने संबंधी बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब हम विधानसभा से निकल रहे थे तो लालू जी विधानसभा में आ रहे थे। उस दौरान हमने उनसे मुलाकात की और उनका अभिनंदन किया।’

यह भी पढ़ें-भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में होंगे शामिल

हम एनडीए में हैं-नीतीश कुमार

आगे उन्होंने कहा कि हम मिलने वाले हर व्यक्ति का स्वागत और अभिनन्दन करते हैं। ऐसे में लोग कुछ भी कहें, मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है।’ हम फिर से एनडीए में हैं और यहां मिलकर बिहार का विकास करेंगे।

गौरतलब है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को नीतीश कुमार के दोबारा साथ आने को लेकर कहा था कि जब वह आएंगे तो देखेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है तो उन्होंने कहा कि दरवाजा तो हमेशा खुला है, दरवाजे में क्या है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)