Home फीचर्ड जातीय जनगणना पर राहुल के बयान पर भड़के नीतीश, कहा- ये सब...

जातीय जनगणना पर राहुल के बयान पर भड़के नीतीश, कहा- ये सब फालतू की बात है

Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंगलवार को जातीय जनगणना कराने का दबाव बनाने के बयान पर बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भड़कते हुए कहा कि यह सब फालतू की बात है। बुधवार को पटना में जब पत्रकारों ने राहुल के बयान के बारे में पूछा तो नीतीश भड़क गये और कहा कि वो फालतू बात कर रहे हैं। ये बिल्कुल गलत है। वह झूठा श्रेय ले रहे हैं। हमने जातीय जनगणना करायी।

जातीय गणना पर क्या बोले नीतीश

उन्होंने कहा कि हमने नौ पक्षों से मुलाकात के बाद इस पर फैसला लिया। इसके बाद वह इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री से भी मिलने पहुंचे। इसके बाद सभी पक्षों को बुलाया गया और फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि हमने जातीय जनगणना कराई है। जब ये फैसला हुआ तो विपक्ष दूसरे नंबर पर था।

यह भी पढ़ें-Prashant Kumar बनाए गए यूपी के नए कार्यवाहक DGP, पूर्व सीएम अखिलेश ने उठाए सवाल

दबाव में कराया गया जातिगत  सर्वे-राहुल गांधी

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्णिया में कहा था कि बिहार के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारे गठबंधन की जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें नीतीश जी की जरूरत नहीं है।

उन्होंने यहां तक कहा कि मैंने उनसे सीधे कहा कि आपको बिहार में जातीय जनगणना करानी होगी। जब हमने नीतीश जी से सर्वे कराने की जिद की तो वे बीजेपी से डर गये। जातिगत सर्वे दबाव में कराया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version