मुंबईः ‘हाईवे मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर नितिन जयराम गडकरी के जीवन पर आधारित मराठी फिल्म ‘गडकरी’ जल्द रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर (Gadkari trailer) लॉन्च समारोह हाल ही में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी का किरदार निभाने वाले राहुल चोपड़ा ने ‘गडकरी’ अंदाज में आकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
फिल्म के ट्रेलर (Gadkari trailer) में उनके बचपन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवक, चुनाव में हार, जानलेवा हमला, सामाजिक सरोकार सभी पहलुओं को दिखाया गया है। इसमें नितिन गडकरी की निजी जिंदगी के सफर की भी झलक मिलती है। इसके बाद भारत के पहले एक्सप्रेस-वे का सफर, सबसे कम लागत में इसे बनाने का फैसला और इसके लिए जो संघर्ष करना पड़ा वह भी इस ट्रेलर में नजर आता है। दिलचस्प बात यह है कि इस ट्रेलर (Gadkari trailer) में नितिन गडकरी के साथ-साथ शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे भी नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें..‘आप, मैं और पिज्जा..‘ क्यूट फोटो के साथ करीना ने सैफ…
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘जहां चाह, वहां राह’ मानने वाले ‘गडकरी’ का सफर दर्शक 27 अक्टूबर से देख सकेंगे। यह अनुराग राजन भुसारी द्वारा निर्देशित और अक्षय देशमुख फिल्म्स द्वारा निर्मित, अभिजीत मजूमदार और एएम सिनेमा द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म में ऐश्वर्या डोर्ले, अभिलाष भुसारी, पुष्पक भट्ट, अभय नवाथे, वेदांत देशमुख, तृप्ति प्रमिला कालकर भी नजर आएंगे। कहानी, पटकथा अनुराग भुसारी द्वारा लिखी गई। फिल्म के सह-निर्माता अनुराग भुसारी, मिहिर फेट हैं।
कौन हैं राहुल चोपड़ा
राहुल चोपड़ा मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने नितिन गडकरी के व्यक्तित्व को संजीदगी से पर्दे पर पेश किया है। ट्रेलर में उनके हाव-भाव, संवाद शैली और अंदाज दर्शकों के दिलों को छू रही है। वहीं, फिल्म में एक्ट्रेस ऐश्वर्या डोर्ले गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी के किरदार में नजर आएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)