प्रदेश विशेष हरियाणा

मात्र 23 वर्ष की उम्र में निशा ने क्लीयर की यूपीएससी, पूरा किया दादा का सपना

5655255555555

भिवानी: भिवानी की निशा के सपनों को मिली उड़ान। भिवानी जिला के गांव बामला निवासी निशा ने बचपन से ही सपना देखा था कि वह पढ़ाई करके यूपीएससी पास करेगी और शुक्रवार देर शाम को ऐसा हुआ भी निशा ने जो सपने देखे थे, अब उनको उड़ान भी मिल गई है।

निशा ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में ही यूपीएससी पास किया है, वो भी 51 रैंक से। निशा के दादा ने बचपन से ही निशा को इस तरफ गति दी थी, उन्होंने ही निशा को यूपीएससी क्लियर करने के सपने दिखाए थे। आज अब वो पूरे भी निशा ने करके दिखाए है। निशा मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी है। निशा ने पोलिटिकल व हिस्ट्री से बीए की थी। यूपीएससी के लिए उन्होंने तैयारी उसी समय से ही शुरू कर दी थी। बाद में घर मे ही तैयारी शुरू की। निशा ने बताया कि उन्होंने पूरी मेहनत करके यूपीएसई क्लियर किया है।

उन्होंने बताया कि उनके दादा जी ने यह सपना संजोया था। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में लगने वाले भाई ने भी कड़ी मेहनत करके फॉरेन सर्विस ली थी। वो भी चाहती थी, इसलिए उन्होंने ओर ज्यादा मेहनत शुरू कर दी थी। निशा ने बताया कि उनके भाई का रैंक भी 51 ही मिला था। उन्होंने कहा कि देश सेवा के उद्देश्य से उन्होंने यूपीएससी ज्वाइन की है। निशा ने बताया कि परिवार का पूरा सहयोग उन्हें मिला है, जिसकी वजह से यह मुकाम हासिल किया है। निशा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने दादा व माता पिता की मेहनत बताया है।

यह भी पढ़ेंः-निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास ने बिहार के शुभम कुमार को बनाया यूपीएससी टॉपर

निशा के दादा रामफल जो कि गणित के अध्यापक थे। उन्होंने निशा पर पूरी मेहनत की और उसे खूब पढ़ाया। निशा की माता प्रोमिला गृहणी है और पिता सुरेंद्र बिजली निगम में कार्यरत है। निशा की इस उपलब्धि पर उसे बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। खुद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी उन्हें फोन पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)