नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में हुए दिल दहला देने वाले निक्की यादव हत्याकांड का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह CCTV फुटेज 9 फरवरी का है, जिससे यह बात साफ होती है कि निक्की यादव 9 फरवरी तक जिंदा थी। यह फुटेज उसके उत्तम नगर स्थित उस किराए के मकान का है, जहां वह पिछले 5 महीने से किराए पर रह रही थी। पुलिस के हाथ अब तक दो सीसीटीवी फुटेज लग चुके है।
निक्की की मौत से कुछ घंटे पहले का वीडिया
पहले CCTV फुटेज में निक्की दोपहर एक बजे के करीब घर आती हुई दिखाई दे रही है। वहीं दूसरा फुटेज करीब 9:30 बजे का है, जिसमें वह बाहर जाती नजर आ रही है। फुटेज देखकर ऐसा लग रहा है कि वह आरोपित साहिल का इंतजार कर रही है क्योंकि 9 फरवरी को ही साहिल की सगाई हुई थी और उसी रात निक्की के बुलाने पर लगभग 10:15 बजे के करीब साहिल अपनी कार से वहां आया था। इसके करीब 20 मिनट बाद वह निक्की के साथ आनंद विहार की तरफ चला गया था। इस बीच रास्ते में उनकी पहले गोवा और फिर हिमाचल जाने की योजना बनी थी। बाद में आनंद विहार से ISBT जाने के बाद साहिल गहलोत ने निक्की की हत्या कर दी थी।
पुलिस ने आरोपी साहिल को 5 की रिमांड पर लिया
गौरतलब है कि साहिल को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर निक्की की डेड बॉडी को फ्रिज में रखने के बाद उसकी योजना क्या थी। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को निक्की के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद यह बात साफ हो गई है कि उसकी मौत गला घोंटने से ही हुई थी।
#EXCLUSIVE – Delhi –#Nikki #murder case me there is one video, last visuals of Nikki on CCTV,#DelhiPolice #Delhi #DELHIMURDER #NIKKIYADAV #Nikki pic.twitter.com/bA6Mu4VztA
— Sujit Gupta (@sujitnewslive) February 15, 2023
क्या हुआ था उस रात
बता दें कि 23 वर्षीय निक्की यादव और उसका हत्यारा लिव-इन पार्टनर साहिल गहलोत शहर से भागने की प्लान बना रहे थे। वे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी गए, लेकिन गोवा के लिए टिकट नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि नौ फरवरी की रात आरोपी गहलोत युवती से मिलने उसके उत्तम नगर स्थित घर गया, जहां वह अपनी छोटी बहन के साथ रहती थी। साहिल वहां 2/3 घंटे रुका और बाद में दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए। लेकिन गोवा का टिकट नहीं मिल पाने के कारण उनको अपना प्लान बदलकर हिमाचल प्रदेश कर लिया और ISBT,कश्मीरी गेट पहुंच गए।
सूत्रों की माने तो आईएसबीटी पहुंचे के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। बहस बढ़ने पर वह हिंसक हो गया। 10 फरवरी को सुबह करीब 8 बजे उसने कार के अंदर ही डेटा केबल से निक्की यादव का गला घोंट दिया। यानी हत्या कश्मीरी गेट क्षेत्र के पास की गई थी। जिसके बाद गहलोत निक्की का शव लेकर मित्राओं गांव के पास लगभग 45 किमी दूर अपने ढाबे तक गया, जहां उसने शव को एक फ्रिज में रख दिया। हालांकि आरोपी साहिल द्वारा किए गए खुलासे को अभी पुलिस द्वारा सत्यापित किया जाना बाकी है। जांच टीम पूरे मार्ग के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)