Home अन्य क्राइम निक्की मर्डर केस: 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया आरोपी...

निक्की मर्डर केस: 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया आरोपी साहिल, हत्या कर फ्रिज में छुपा दी थी लाश

nikki yadav

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस जैसा एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मित्रांव गांव के रहने वाले 24 साल के साहिल नाम के युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की बेहरमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं दरिंदे शाहिल निक्की के शव को अपने ही ढाबे में एक फ्रिज के अंदर रख दिया और उसी दिन दूसरी युवती से शादी कर ली। फिलहाल दिल्ली की एक कोर्ट ने आरोपी साहिल गहलोत को पांच दिन पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

दरअसल साहिल गहलोत को हरियाणा के झज्जर की रहने वाली लिव-इन पार्टनर निक्की यादव का शव दिल्ली में मित्राओं गांव के बाहरी इलाके में उसके एक ढाबे के फ्रिज के अंदर पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जिस दिन साहिल ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या की उसी दिन उसने शादी भी कर ली। इस मामले में द्वारका कोर्ट की मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल ने साहिल को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया । पुलिस अब साहिल से पांच दिनों तक कड़ी पूछताछ करेगी।

ये भी पढ़ें..Lucknow: कीचड़ में औंधे मुंह पड़ा मिला बीफार्मा छात्र का शव, शरीर पर नहीं था कपड़ा, मोबाइल भी गायब

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेशी के दौरान बताया कि उन्हें साहिल को उन जगहों पर ले जाने की जरूरत है जहां वह निक्की के साथ गया था। पुलिस ने बताया कि हत्या कश्मीरी गेट इलाके के पास की गई थी और गहलोत शव को लगभग 36 किमी दूर अपने ढाबे तक ले गया। इस मामले में “एक पुलिस टीम का गठन किया गया और जांच करने पर, किसी भी लापता लड़की के बारे में कोई मामला या शिकायत दर्ज नहीं हुई। आरोपी गहलोत की तलाश में टीम मित्रांव गांव पहुंची, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद मिला और वह अपने घर में मौजूद नहीं था। गांव और आसपास के इलाके में सघन तलाशी ली गई।” बता साहिल गहलोत को पुलिस ने कैर गांव चौराहे से दबोचा।

पुलिस ने कहा, “पूछताछ में शुरू में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन निरंतर पूछताछ पर, उसने खुलासा किया कि उसने 9 और 10 फरवरी की दरमियानी रात में अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या कर दी थी और उसके शरीर को गांव मित्रांव के बाहरी इलाके में स्थित अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में भर दिया था।” पुलिस ने बताया कि “निक्की यादव का शव आरोपियों की निशानदेही पर फ्रिज से बरामद किया गया था। फिलहाल आरोपी खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ जांच के दौरान आरोपी द्वारा बताए गए वर्जन का वेरिफाई किया जा रहा है।”

इस लिए साहिल और निक्की में थी लड़ाई

पुलिस की माने तो आरोपी ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव से छुपाया था कि वह दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। पुलिस ने कहा कि जब निक्की को उसकी शादी के बारे में पता चला, तो आरोपी के साथ उसका झगड़ा हो गया जिसकी वजह से निक्की की हत्या कर दी गई। सूत्रों ने बताया कि, “यह दावा किया गया है कि निक्की यादव ने साहिल को किसी दूसरी युवती से शादी करने पर मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version