Home दिल्ली निक्की हत्याकांडः लोकेशन और CDR संरक्षित करने की मांग पर फैसला सुरक्षित

निक्की हत्याकांडः लोकेशन और CDR संरक्षित करने की मांग पर फैसला सुरक्षित

court-decision

नई दिल्ली: दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने निक्की यादव की हत्या के आरोपी लोकेश यादव के मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) को सुरक्षित रखने की मांग वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नितेश गोयल ने आदेश सुरक्षित रख लिया।

सुनवाई के दौरान आरोपी लोकेश यादव की ओर से पेश अधिवक्ता अनिरुद्ध यादव ने कहा कि आरोपी का इस अपराध और इसकी साजिश से कोई लेना-देना नहीं है। जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए जरूरी है कि आरोपी के मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाए। लोकेश यादव के पास से बरामद कुछ फोन में रिकॉर्डिंग की सुविधा भी है और पुलिस ने उन्हें सुना होगा। इन फोन को सील कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाना चाहिए।

जांच अधिकारी ने लोकेश यादव की दलील का विरोध करते हुए कहा कि हत्याकांड में लोकेश यादव समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लोकेश यादव उत्तम नगर के पास उस फ्लैट में मौजूद था, जहां हत्या के दिन निक्की मौजूद थी। आरोपी साहिल गहलोत ने निगमबोध घाट की पार्किंग में गला दबा कर हत्या कर दी और अन्य आरोपियों को शव ठिकाने लगाने के लिए बुलाया। इसके बाद वे पश्चिम विहार गए, जहां आरोपियों ने निक्की के शव को एक ढाबे के फ्रिज में रख दिया। मोबाइल ऑपरेटर से प्रमाणित कॉल डिटेल रिकॉर्ड के लिए अनुरोध किया गया है।

साहिल गहलोत समेत सभी छह आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। 15 फरवरी को पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार किया, जबकि 17 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने साहिल गहलोत के पिता वीरेंद्र सिंह, भाइयों आशीष और नवीन, दोस्तों लोकेश और अमर को गिरफ्तार किया। नवीन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है। बताया जा रहा है कि साहिल और निक्की की शादी अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में हुई थी। साहिल का परिवार इस शादी से नाखुश था, इसलिए वे निक्की को रास्ते से हटाना चाहते थे।

साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 में रिश्ता तय किया और लड़कियों से छुपाया कि साहिल पहले से शादीशुदा है। पुलिस ने साहिल और निक्की के मैरिज सर्टिफिकेट भी बरामद किए हैं। उसके दोस्त और चचेरे भाई ने निक्की के शव को फ्रिज में छिपाने में उसकी मदद की। दरअसल, निक्की साहिल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। उसका प्रेमी साहिल दूसरी महिला से शादी करने की तैयारी कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोपी ने सुबह अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और फिर उसी शाम घर वालों के कहने पर दूसरी लड़की से शादी कर ली।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी साहिल ने बताया कि उसने 10 फरवरी को दिल्ली के आईएसबीटी के पास कार में निक्की की गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद वह शव को लेकर कार में घूमता रहा, फिर छिप गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version